गांधी परिवार में आया नया सदस्य: राहुल गोवा से दिल्ली लेकर लाए और नाम रखा नूरी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी मां सोनिया गांधी को एक खास तोहफा दिया है, जिसकी चर्चा हर जगह हो रही है। दरअसल, गांधी परिवार में एक नए सदस्य ने प्रवेश किया है। यह कोई और नहीं बल्कि एक पपी है। राहुल ने विश्व पशु दिवस के मौके पर मां सोनिया को तोहफे में जैक रसेल टेरियर नस्ल के एक पपी को दिया है। 

बताया जा रहा है कि इस पपी का नाम नूरी है। राहुल गांधी ने पपी नूरी का फोटो सोशल मीडिया पर साझा किया है। यह फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इसमें राहुल अपनी मां को नूरी देते हुए नजर आ रहे हैं। नूरी को गोवा से लाया गया है। 

राहुल गांधी ने नूरी को लाने और मां को सरप्राइज देने का एक वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर साझा किया है। वीडियो में कांग्रेस सांसद ने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि आप सभी हमारे परिवार के सबसे नए और सबसे प्यारी सदस्य नूरी से मिलें।’

राहुल गांधी अगस्त में गोवा गए थे। इस पपी की नस्ल जैक रसेल टैरियर की एक नस्ल है। राहुल गांधी ने ये पपी गोवा एक डॉग हाउस से लिया, जिसे शरवानी पित्रे नाम की महिला अपने पति स्टेनली ब्रगांका के साथ चलाती हैं। उनका कुत्तों को पालने का ही काम है। 

कहा जाता है कि ये नस्ल ब्रिटेन की एक मशहूर नस्ल है। इसके नाम एक अनोखा रिकॉर्ड भी है। इसका वजन 4-7 किलो होता है और ऊंचाई करीब 25 सेमी होती है। राहुल गांधी पपी खरीदने के लिए खास तौर पर गोवा गए थे। राहुल गांधी को कुत्ते बहुत ज्यादा पसंद हैं। यही वजह है कि अपने गोवा यात्रा के दौरान वो ये क्यूट पपी ले आए। 

वीडियो में , गांधी को दिल्ली में मेट्रो से घर लौटते हुए भी देखा जा सकता है। रास्ते में, उन्होंने यात्रियों के साथ बातचीत की। बाद में घर पहुंचकर मां सोनिया गांधी को सरप्राइज दिया। सोनिया भी बहुत खुश दिखीं। उन्होंने पपी को देखते ही कहा कि यह तो बहुत प्यारी है। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 117,000 से ज्यादा बार देखा जा चुका था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here