मुजफ्फरनगर एसएसपी ने स्कूली बच्चों को दिए कामयाबी के टिप्स

मुजफ्फरनगर में एसपी संजीव सुमन ने बच्चों को कामयाबी के टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि जीवन में सफल होने के लिए किसी लीडर का मार्गदर्शन बहुत जरूरी है। अलग-अलग समय में लीडर्स बदलते रहते हैं। यदि जीवन में अनुशासन और समय प्रबंधन को अहमियत दी गई, तो सफलता निश्चित ही कदम चूमती है।

एसएसपी संजीव सुमन ने नगर के जानसठ रोड स्थित जीडी गोयनका स्कूल में आयोजित अलंकरण समारोह में भाग लिया। मुख्य अतिथि की हैसियत से उन्होंने नवनिर्वाचित स्कूल कैबिनेट सदस्यों को बधाई दी। उन्होंने छात्रों को प्रारंभिक वर्षों में नेतृत्व गुणों को विकसित करने व देश का जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया। जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल में अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया।

इस दौरान मुख्य अतिथि के रुप में एसएसपी संजीव सुमन उपस्थित रहे। स्कूल प्रशासन द्वारा स्टूडेंट कैबिनेट गठित की गयी। जिसमें हेड गर्ल, हेड बॉय, हाऊस कैप्टन-वाइस कैप्टन, स्पोर्ट्स कैप्टन-वाइस कैप्टन तथा अन्य पदाधिकारियों को एसएसपी ने अलंकृत करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। भावी निर्माता कहकर निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ते रहने के आवश्यक टिप्स भी दिए। इस अवसर पर स्कूली विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, समूह गीत व नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी।

उन्होंने नवनिर्वाचित स्कूल कैबिनेट सदस्यों को बधाई दी। सभी छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि लीडर वह है जो रास्ता जानता है। रास्ते पर चलता है और रास्ता दिखाता है। इसलिए छात्रों को अपने जीवन में प्रारंभिक वर्षों के दौरान ही नेतृत्व गुणों को विकसित करना चाहिए। देश का जिम्मेदार नागरिक बनना चाहिए। उन्होंने छात्रों को मानसिक, शारीरिक व बौद्धिक रुप से मजबूत बनने के लिए सुझाव दिये गये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here