कांग्रेस से लड़ने के लिए बीजेपी का प्लान: अनुराग ने रायपुर में लॉन्च किया भू-पे एप

केंद्रीय खेल एवं युवक कल्याण मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज रायपुर के एक होटल में भ्रष्टाचार स्कैनर भू-पे एप लॉन्च किया। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से लड़ने बीजेपी की ये अहम रणनीति मानी जा रही है। बीजेपी का दावा है कि वो इस स्कैनर के जरिए भूपेश बघेल सरकार के सभी भ्रष्टाचार को लोगों तक पहुंचाएगी। केंद्रीय मंत्री ने इस एप को लॉन्च करते हुए भूपेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने टेक्नोलॉजी का उपयोग करके भू-पे एप बनाया है, जो छत्तीसगढ़ की सरकार की भ्रष्टाचार की पोल खोलेगी। 

उन्होंने कहा कि ‘पहले राज्य में भेदभाव होता था। हमने छत्तीसगढ़ को एक अग्रणी राज्य बनाया। राज्य की भूपेश सरकार ने 5 साल में छत्तीसगढ़ का हाल-खराब कर दिया है। गंगाजल हाथ में लेकर कांग्रेसियों ने कसम खाई थी शराबबंदी कराएंगे पर शराबबंदी तो दूर उल्टे छत्तीसगढ़ में शराब की नदियां बह रही हैं। 

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि एमपी से छत्तीसगढ़ को राज्य का रूप देने का काम पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था। मध्य प्रदेश को पहले बीमारू राज्य के नाम से जाना जाता था और 5 साल में भूपेश सरकार ने छत्तीसगढ़ का हाल-खराब कर दिया है। युवा को रोजगार देने की बात कही गई थी लेकिन अभी तक युवा बेरोजगार घूम रहे हैं। जिसका पैसा कमाने का नया नया तरीका निकाल गया है। ठाकुर ने कहा कि मेरा छत्तीसगढ़ के सीएम से सवाल है, जो 36 वादा किए थे उसे कब पूरा कर रहे हैं। अब छत्तीसगढ़ माफी चाहता है। एमएसपी का दाम केन्द्र सरकार तय करती है। ये सब सवाल का जवाब सीएम को देना होगा। आरोप लगाते हुए कहा कि मैंने दिल्ली में कहा था मनीष.. सिसोदिया पैसा खाने वाले …वही मैं छत्तीसगढ़ में कहता हूं- भू-पे। 

जानिए क्या है भू-एप 
बीजेपी ने इस एप के जरिए भूपेश सरकार पर जमकर आरोप लगाते हुए कई दावे किए हैं। इस एप में भ्रष्टाचार को गिनाना काम किया है। एप मोबाइल से स्कैन करते ही कांग्रेस पर भाजपा के आरोप सामने आने लगते हैं। एक तरह से ये माना जा रहा है कि बीजेपी ने कांग्रेस पर आरोपों की लिस्ट जारी की है। इसे बीजेपी ने शानादार टेक्नोलॉजी का उपयोग करके बनाया है। बता दें कि इससे पहले ऐसा प्रयोग एक राज्य में भाजपा के खिलाफ किया गया था।

एप में क्या दिखेगा?

  • चावल घोटाला
  • शराब घोटाला
  • गोठन घोटाला
  • कोरोना घोटाला
  • चावल घोटाला
  • कोयला घोटाला
  • पीएससी घोटाला 
  • पीडीएस घोटाला
  • आदि कटेगिरी खुलती है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here