सुनाम: पैतृक गांव में हुआ जवान परविंदर सिंह का अंतिम संस्कार

बलिदानी जवान परविंदर सिंह का सैन्य सम्मान के साथ गुरुवार को उनके पैतृक गांव छाजली में अंतिम संस्कार किया गया। परविंदर सिंह को हजारों लोगों ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी। सैनिकों की एक टुकड़ी ने जवान को सलामी दी। संगरूर के डिप्टी कमिश्नर जतिंदर जोरवाल, एसपी राकेश कुमार और मंत्री हरपाल सिंह चीमा के ओएसडी तपिंदर सिंह सोही ने शहीद को श्रद्धांजलि दी।

डीसी जतिंदर जोरवाल ने कहा कि बलिदानी परविंदर सिंह के निधन से परिवार को जो क्षति हुई है, उसे कभी पूरा नहीं किया जा सकता लेकिन सीएम मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार और जिला प्रशासन परिवार को हरसंभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने आर्थिक सहायता मंजूर कर दी है और जल्द ही परिवार को चेक सौंप दिया जाएगा।

बता दें कि बलिदानी परविंदर सिंह अपने पीछे बुजुर्ग माता-पिता, पत्नी और भाई को छोड़ गए हैं। कारगिल में प्रशिक्षण के दौरान एक दुर्घटना में परविंदर सिंह ने बलिदान दिया था।

पनसिड के चेयरमैन महेंद्र सिंह सिद्धू, चेयरमैन जिला योजना कमेटी गुरमेल सिंह घराचों, चेयरमैन नगर सुधार ट्रस्ट हरप्रीत सिंह पिटू, एसडीएम राजेश शर्मा, डीएसपी पृथ्वी सिंह चहल, पंजाब 31 से सूबेदार बूटा सिंह और पूर्व सैनिकों ने परविंदर सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here