उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने दिए निर्देश, मरीजों को मिले उचित उपचार

उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक बृहस्पतिवार को बरेली पहुंचे। यहां उन्होंने पीलीभीत रोड स्थित बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज कैंपस में कैंसर इंस्टीट्यूट का लोकार्पण किया। इस मौके पर उन्होंने मेडिकल कॉलेज परिसर में आयोजित मेगा सर्जिकल कैंप का जायजा लिया। 

उपमुख्यमंत्री ने सभागार में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। बुखार, डेंगू व मच्छरजनित रोगों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान की समीक्षा की। विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 

उन्होंने बताया कि सभी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सरकारी अस्पताल में आने वाले मरीजों को उचित उपचार दिया जाए। जरूरत पड़ने पर भर्ती करें। किसी भी मरीज को बाहर की दवाई न लिखी जाए। मरीजों को शासकीय तौर पर दवाइयां उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here