फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों कोरोना संक्रमित होने के एक हफ्ते बाद पृथक-वास से बाहर आए

फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुअल मैक्रों में अब कोराना वायरस संक्रमण के लक्षण नहीं हैं और हफ्ते भर बाद बृहस्पतिवार को वह पृथक-वास से बाहर आए। हालांकि, उन्होंने लोगों से मिलने-जुलने से दूर रहने और सतर्क रहने का अनुरोध किया है, ताकि क्रिसमस की छुट्टियों के दौरान महामारी के प्रसार को नियंत्रित रखा जा सके। मैक्रों के कार्यालय ने कहा कि उन्होंने फ्रांसीसी स्वास्थ्य प्रोटोकॉल के तहत निर्धारित एक हफ्ते का पृथक-वास पूरा कर लिया है। पिछले हफ्ते संभवत: खुद से शूट किए गए एक वीडियो में थके नजर आ रहे मैक्रों ने कहा था कि वह खांसी, सिरदर्द और थकान से ग्रसित हैं। उन्होंने कहा था कि लापरवाही और बदकिस्मती से वह संक्रमित हो गये हैं। उल्लेखनीय है कि फ्रांसीसी प्राधिकारियों ने छुट्टियों के दौरान वायरस से जुड़ी पाबंदियां हटा दी हैं। फ्रांस में बुधवार को संक्रमण के करीब 15,000 नये मामले सामने आए और देश में महामारी से अब तक कुल 62,000 लोगों की मौत हो चुकी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here