प्लॉट घोटाले में फरार मनप्रीत बादल के गनमैन के घर पहुंची विजिलेंस

प्लॉट घोटाले में नामजद पंजाब के पूर्व वित्तमंत्री मनप्रीत बादल अब भी विजिलेंस की पहुंच से बाहर है। विजिलेंस उनकी गिरफ्तारी का पूरा प्रयास कर रही है। उनके नजदीकियों पर शिकंजा कसा जा रहा है। शुक्रवार को विजिलेंस की टीम ने मनप्रीत के गनमैन के घर रेड की लेकिन किसी ने गेट नहीं खोला। विजिलेंस की टीम काफी देर तक बाहर ही खड़ी रही। 

भाजपा के सीनियर नेता एवं पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत बादल प्लॉट घोटाले में केस दर्ज होने के बाद 12 दिनों से भूमिगत हैं। उनकी तलाश में विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने गुरुवार को चंडीगढ़ के सेक्टर-7 में उनके करीबी रिश्तेदार के निर्माणधीन घर पर दबिश दी। हालांकि विजिलेंस की टीम घर में नहीं जा पाई, क्योंकि जब तक टीम वहां पहुंची तो शाम हो चुकी थी। 

दूसरा विजिलेंस के पास घर का सर्च वारंट नहीं था। घर के मालिक के वकील भी मौके पर मौजूद रहे। मौके पर पहुंचे विजिलेंस अधिकारियों ने बताया कि गाड़ी खराब होने की वजह से दिक्कत आई थी। वह पूरी कानूनी प्रक्रिया को अपनाएंगे, टीमें केस की जांच में जुटी हुई है। उम्मीद है कि जल्दी ही आरोपी को काबू कर लिया जाएगा।

विजिलेंस अधिकारियों ने बताया कि उनकी टीमें मामले की जांच में जुटी हुई। उनके पास मनप्रीत को लेकर कई अहम जानकारियां लगी हैं। उन्हें पता चला था कि सेक्टर-सात की कोठी मनप्रीत बादल की है। ऐसे में वह जांच के लिए पहुंचे थे लेकिन जांच में उन्हें पता चला कि उनके करीबी रिश्तेदार की है। विजिलेंस की टीमें जहां भी छापेमारी कर रही है, वहां पर लोकल पुलिस को साथ लेकर जा रही है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here