बिहार में सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक रहे जनता दल यूनाईटेड के विधायक नरेंद्र नीरज उर्फ गोपाल मंडल के पिस्टल लहराने और साथ रखने वाले बयान के साथ जदयू दफ्तर में मीडियाकर्मियों से गालीबाजी पर नीतीश सरकार के भवन निर्माण मंत्री डॉ. अशोक चौधरी को जवाब देते नहीं बन रहा था। मीडिया से मुखातिब हुए तो यही सवाल पूछा गया। इसपर उन्होंने भूमिका बांधी कि यह पार्टी डॉ. भीमराव अंबडेकर और महात्मा गांधी के सिद्धांत पर चलती है। राम मनोहर लोहिया और जय प्रकाश नारायण के अनुयायी हैं हम। इसके बाद उन्होंने जदयू विधायक के कृत्य पर माफी भी मांगी। उन्होंने कहा है कि हमलोगों की पार्टी में कोई आदमी इस तरह की बात करता है तो वह गलत है। हमलोगों के नेता महात्मा गांधी, बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर, लोहिया, जेपी और कर्पूरी जी के विचारों पर चलने वाले लोग हैं। इस तरह की भाषा कहीं से भी उचित नहीं है। चाहे वह कोई हो और किसी भी पार्टी का हो। हम पिस्टल और गोली बारूद वाले लोग नहीं है। हमलोग इस बयान की निंदा करते हैं। इस तरह की भाषा का कहीं से भी हमलोग समर्थन नहीं करते हैं।
राजद ने कहा- ऐसे असंसदीय बयानों से बचना चाहिए
वहीं राजद ने भी जदयू विधायक गोपाल मंडल के बयान पर आपत्ति जताई है। RJD प्रवक्ता शक्ति यादव ने जनप्रतिनिधियों को ऐसे असंसदीय बयानों से बचना चाहिए। कभी भी आप ऐसे बयान न दें जिससे लोग आहत हो। इस तरह के बयानों से बचना चाहिए। राजद ने गोपाल मंडल के बयान को गलत बताया।
जानिए, क्या कह दिया जदयू विधायक गोपाल मंडल ने
दरअसल, शुक्रवार को JDU के विधायक और सत्तारूढ़ दल के पूर्व मुख्य सचेतक नरेंद्र नीरज उर्फ गोपाल मंडल अब पटना स्थित पार्टी दफ्तर में भी पिस्टल लेकर आ रहे हैं। उन्होंने शुक्रवार को पार्टी दफ्तर के गेट पर यह स्वीकार किया कि वह पिस्टल लेकर अब भी आए हैं। अस्पताल में पिस्टल लहराए जाने पर बात शुरू हुई तो बोलने लगे- लहराएंगे पिस्टल। तुम रोकने वाले कौन? मेरे बाप हो क्या? इसके बाद वह लगातार गालियां देने लगे। मीडियाकर्मी सवाल पूछने लगे कि क्या जदयू में यही ट्रेनिंग मिल रही है? इसपर माहौल गरम होते देख सुरक्षाकर्मी उन्हें अंदर लेते गए। जाते हुए भी वह लगातार अपशब्द बोल रहे थे।