उत्तर प्रदेश के मैनपुरी निवासी युवक की हरियाणा के भिवानी स्थित आतिशबाजी फैक्टरी में हुए विस्फोट में मौत हो गई। शुक्रवार को उसका शव गांव पहुंचा तो घर में चीख पुकार मच गई। गांव के लोग भी जमा हो गए। ग्रामीण परेशान परिजन को ढांढस बंधाते रहे। घटना से पूरे गांव में मातम का माहौल है।
मामला बेवर थाना क्षेत्र के जिनौरा गांव का है। गांव निवासी सचिन हरियाणा के भिवानी में आतिशबाजी फैक्टरी में काम करता था। गुरुवार को फैक्टरी में विस्फोट हो गया। इसमें सचिन की मौत हो गई। परिजन गुरुवार को शव लेकर गांव पहुंचे तो चीख पुकार मच गई।
पिता रिषिपाल ने बताया कि चार अक्टूबर को सचिन और उसकी मौसी मुस्कान फैक्टरी के जिस भाग में काम कर रहे थे, वहां अचानक धमाका हुआ। हादसे में सचिन व उसकी मौसी के चीथड़े उड़ गए। वहीं मैं व पत्नी नारायणी, बेटी अंजली दूसरे कमरे में काम कर रहे थे।
बताया कि संचालक मदद की बजाय घटना को भांपकर मौके से भाग गया। बताया कि फोरमैन मुकेश ने कहा था कि इस काम को करने में कोई खतरा नहीं है। इसके बाद हम लोग वहां काम करने लगे थे। रिषिपाल की तहरीर पर पुलिस ने संचालक नरेंद्र उर्फ बाबा, भाई साधू तथा फोरमैन मुकेश के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।