न्यूज़क्लिक के पूर्व कर्मचारी के केरल स्थित आवास पर छापा

मलयाली पत्रकार और न्यूज़क्लिक की पूर्व कर्मचारी अनुषा पॉल के केरल स्थित आवास पर दिल्ली पुलिस ने छापा मारा। यह घटनाक्रम ऐसे समय में सामने आया है जब ऑनलाइन पोर्टल न्यूज़क्लिक की चीनी प्रचार को बढ़ावा देने के लिए चीन से जुड़ी संस्थाओं के साथ कथित संबंधों को लेकर जांच की जा रही है। पॉल का लैपटॉप और फोन भी पथानामथिट्टा जिले के कोडुमोन स्थित उनके आवास से जब्त कर लिया गया। दिल्ली पुलिस की तीन सदस्यीय टीम ने उनका बयान दर्ज किया। उन्होंने मीडिया को बताया कि उनसे न्यूज़क्लिक और सीपीआई (एम) के साथ उनके जुड़ाव के बारे में सवाल किया गया था। 

पॉल के हवाले से मीडिया रिपोर्ट में कहा गया कि यह संगठन और उसके कर्मचारियों को धमकाने की साजिश है जो नरेंद्र मोदी सरकार और आरएसएस के खिलाफ आवाज उठाते थे। पॉल से पूछा गया कि क्या उन्होंने एनआरसी-सीएए विरोधी प्रदर्शनों, किसानों के विरोध प्रदर्शन या केंद्र के कोविड प्रबंधन पर रिपोर्ट की है। उन्होंने कहा कि केरल पुलिस उस टीम का हिस्सा नहीं थी जिसने उनके घर पर छापा मारा था। वह परिवार के एक करीबी सदस्य के इलाज के लिए केरल में रह रही थीं।

सीपीआई (एम) के दिल्ली राज्य सचिव केएम तिवारी के साथ अपने परिचय के बारे में पूछे गए सवालों पर पॉल ने कहा कि “बेशक, मैं उन्हें जानती हूं। मैंने उन्हें यह बताया। वह सीपीआई (एम) के राज्य सचिव हैं। मैं  एक सीपीआई (एम) कार्यकर्ता हूं। मैं डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया (डीवाईएफआई) की दिल्ली इकाई की राज्य समिति की सदस्य और इसकी राज्य कोषाध्यक्ष हूं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here