नदी में स्नान करने के बाद सेल्फी लेने के चक्कर में एक एक कर पांच युवतियां सोन नदी में डूब गईं। कई घंटों बाद भी किसी की बरामदगी नही हो सकी है। घटना आरा जिले के चांदी थाना क्षेत्र के चांदी बहियारा गांव की है। लापता में लापता युवतियों की पहचान चांदी निवासी चितरंजन वर्मा की दो बेटी पूनम(16) और सुमन(15), उनके भाई देवेन्द्र वर्मा की बेटी अंजली(18), कुंजनटोला निवासी और चांदी में रह रहे ददन राय की शादीशुदा बेटी अनिता(21) और उनके साला उदवंतनगर करवा मिल्की निवासी दशरथ यादव की बेटी निशा(16) के रूप में की गई है। सभी एक साथ अपने परिजनों के साथ चांदी से बहियारा नदी में स्नान करने आई थी।