एनसीआर में नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बाद दिल्ली सबसे ज्यादा प्रदूषित

राजधानी में हवा की दिशा बदलने से वायु प्रदूषण का संकट गहराता जा रहा है। शनिवार को भी दिल्ली की हवा खराब श्रेणी में बरकरार रही है। एनसीआर के मुकाबले ग्रेटर नोएडा व नोएडा के बाद दिल्ली में हवा सबसे अधिक प्रदूषित रही। 

शनिवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 216 दर्ज किया गया, जोकि खराब श्रेणी में है। शुक्रवार के मुकाबले चार सूचकांक अधिक बढ़ गया है। दिल्ली में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) का पहले चरण की बंदिशें लागू हैं।

तीन इलाकों में एक्यूआई 300 के पार
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक शनिवार को तीन इलाकों में हवा गंभीर श्रेणी में पहुंच गई। इसमें सबसे अधिक मुंडका का एक्यूआई 337, शादीपुर का 318 व बवाना का 306 दर्ज किया गया। वहीं, एनसीआर में ग्रेटर नोएडा सबसे प्रदूषित रहा, यहां एक्यूआई 292 दर्ज किया गया। यह खराब श्रेणी में है। इसके बाद नोएडा का 250, गाजियाबाद में एक्यूआई 210, गुरुग्राम में 172 और फरीदाबाद में 198 दर्ज किया गया।

सोमवार तक खराब श्रेणी में रहने का अनुमान
भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) के अनुसार शनिवार को हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में रही। इस दौरान हवाओं का रुख उत्तर-पश्चिम व उत्तर दिशा की ओर रहा। हवा चार से 12 किलोमीटर प्रतिघंटे से गति से चली। इसी तरह हवा सोमवार तक हवा खराब श्रेणी रहने का अनुमान है। इस दौरान हवा की गति चार से 16 किलोमीटर प्रतिघंटा रहेगी और आसमान साफ रहने की संभावना है। हालांकि, सुबह के वक्त हल्की धुंध नजर आ सकती है। शुक्रवार को एक्यूआई 212, बृहस्पतिवार को 177, बुधवार को 176, मंगलवार को 155 व सोमवार को 146 दर्ज किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here