बंगाल सरकार का लगातार विरोध करने का पूर्व राज्यपाल को दिया गया था इनाम: अभिषेक बनर्जी

तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी ने भाजपा और केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने राज्यपाल से जारी तनातनी के बीच कहा कि पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल जगदीप धनखड़ भी राज्य सरकार का लगातार विरोध करते थे। इसके लिए उन्हें  इनाम दिया गया है। इनाम के फलस्वरूप उन्हें भारत का उपराष्ट्रपति बनाया गया। 

इससे पहले तृणमूल कांग्रेस महासचिव के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं का राजभवन के समक्ष प्रदर्शन रविवार को लगातार चौथे दिन भी जारी रहा। कार्यकर्ताओं ने जोर देकर कहा कि उनका प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा, जब तक राज्यपाल सीवी आनंद बोस प्रदर्शन स्थल पर आकर उनसे नहीं मिलते हैं। तृणमूल कांग्रेस के तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को दार्जीलिंग में राज्यपाल से मुलाकात की थी और उनसे मनरेगा योजना के तहत राज्य की बकाया राशि के भुगतान का मुद्दा केंद्र के समक्ष उठाने का आह्वान किया था।

पिछले दिन कोलकाता के दौरे पर आईं केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति और तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने मनरेगा के बकाए को लेकर नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री के साथ तृणमूल कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल की निर्धारित बैठक को लेकर एक-दूसरे के बारे में झूठ बोलने का आरोप लगाया है। 

केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल से दिल्ली में मुलाकात नहीं करने के आरोपों का खंडन करते हुए ज्योति ने कहा कि पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी राजनीति कर रही है जबकि वह चर्चा को तैयार हैं। वहीं, अभिषेक बनर्जी ने कहा कि वह दिल्ली में बैठक को लेकर झूठ फैला रही हैं और जोर देकर कहा कि पार्टी उनसे राजभवन में मुलाकात करने को तैयार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here