देवरिया के फतेहपुर सामूहिक हत्याकांड के आरोपी प्रेम यादव के आलीशान मकान और चहारदीवारी को लेकर सवाल अब दूर हो गए। दूसरी बार की पैमाइश में भी सरकारी भूमि पर ही पाया गया है। राजस्व विभाग की 20 सदस्यीय टीम ने सोमवार को अभयपुर गांव में सरकारी जमीनों की पैमाइश कर अंतिम रिपोर्ट दे दी।
रिपोर्ट मिलने के बाद तहसीलदार ने प्रेम यादव के पिता समेत पांचों आरोपियों के खिलाफ बेदखली का आदेश जारी कर दिया है। अब प्रशासन का बुलडोजर कभी भी चल सकता है। सोमवार को सुबह 11 बजे एसडीएम रत्नेश तिवारी, तहसीलदार अरुण कुमार यादव, नायब तहसीलदार अनिल तिवारी, शिवेंद्र कोडिल्य समेत 20 राजस्व कर्मियों की टीम अभयपुर गांव में सरकारी जमीनों की दोबारा पैमाइस करने पहुंची।
टीम के गांव में पहुंचते ही प्रेम के पक्ष के लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। राजस्व विभाग की टीम के काम में बाधा डाल रहे लोगों को पुलिस ने सड़क पर लाठी पटककर तितर-बितर कर दिया।
करीब चार घंटे तक चली पैमाइश के दौरान सैकड़ों लोग फतेहपुर सिवान के इंद-गिर्द जमे रहे। इस यादव दौरान कुछ युवकों ने पैमाइश का कब्जा विरोध किया। उन्होंने शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे कब्जा के आरोप में प्रेम यादव के पिता रामभवन समेत गाँव के चार लोगों को जुर्माने के साथ पांच अक्टूबर को नोटिस दिया गया था। पहली बार दूसरी सरकारी जमीनों की पैमाइश करने वाली टीम ने अपनी रिपोर्ट में प्रेम यादव सहित चार लोगों का अवैध कब्जा होना पाया था।रिपोर्ट में ग्राम सन सभा की खलिहान, वन विभाग और सरकारी स्कूली की जमीन पर अवैध कब्जा बताया गया। बाद में प्रेम यादव पक्ष की मांग पर तहसीलदार दोबारा नापी कराकर नए को सिरे से फील्ड बुक तैयार करा रहे हैं।दूसरी नापी में भी आरोपियों का सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा पाया गया है। एसडीएम रत्नेश तिवारी ने बताया कि गांव में सरकारी जमीनों की पैमाइश कर ली गई है। पैमाइश करने वाली टीम ने रिपोर्ट दे दी, जिसके बाद तहसीलदार ने बेदखली का आदेश भी जारी कर दिया है।खाकी के साथ बैंक पहुंची मृतक प्रेम के भाई की पत्नी
पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम यादव के भाई रामजी की पत्नी आसपास के किरन सोमवार को पैमाइश के दौरान घर से निकल कर रुद्रपुर कस्बा स्थित बैंक शाखा पर पहुंची। पुलिस के साथ घर से महिला के निकलने पर कुछ लोगों ने गिरफ्तारी की अफवाह फैलानी शुरू कर दी। महिला पुलिस के साथ पहुंच कर इमामबाड़ा चौराहा स्थित बैंक से धन निकासी करने के बाद वह लौट गई। इस दौरान भीड़ से सुरक्षा को लेकर पुलिस बल तैनात रही।फतेहपुर गांव में हंगामे के बाद धारा 144 लागू
रुद्रपुर। फतेहपुर गांव में प्रेम के मकान की पैमाइश के दौरान हंगामे के बाद धारा 144 लागू कर दी गई है। वहीं, बैरियाघाट से लेकर पैमाइश स्थल तक हंगामा करने वाले अराजकतत्वों की पहचान कर कार्रवाई में भी पुलिस- प्रशासन की टीम लगी है। गांव में किसी भी प्रकार की जुटान और धरना- प्रदर्शन पर रोक लगा दी गई है।सोशल मीडिया से सड़क तक कुछ लोग फतेहपुर कांड को जातीय रंग देने में लगे हैं। घटना को लेकर आसपास के कई गांवों में भी तनाव की स्थिति बनी है। जिसको देख पुलिस ने फतेहपुर गांव में धारा 144 लागू कर दी है। सोमवार को पैमाइश के दौरान प्रदर्शन करने वालों की पहचान पुलिस फोटो और वीडियो के माध्यम से करने में लगी है। एसपी के नेतृत्व में पुलिस ने लाठियां भांजकर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा
बैरियाघाट पर नापी के विरोध में सड़क जामकर नारेबाजी कर रहे लोगों के पास अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार पहुंचे और किसी तरह गाँव में दाखिल हो गए, लेकिन प्रदर्शनकारी सड़क जाम कर नारेबाजी करते रहे। कुछ देर बाद पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा पहुंचे तो प्रेम यादव के समर्थकों ने सरकार के खिलाफ एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाकर सड़क जाम कर दी। युवक रास्ते से आने-जाने वाले वाहनों को रोककर नारेबाजी करने लगे हालात की देख पुलिस अधीक्षक ने सड़क पर लाठी पटक कर भीड़ को खदेड़ दिया। उधर, कई लोग नापी में व्यवधान डाल रहे थे। उग्र होकर पैमाइश को रोक रहे थे।
जैसे ही जरीब प्रेम की चहारदीवारी की तरफ बढ़ी तो कुछ लोगों ने नारेबाजी करते हुए नापी रोकने का प्रयास किया। भीड़ बेकाबू होते देख पुलिस ने लाठी भांजनी शुरू कर दी। इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। बाद में प्रशासन ने पांच प्रदर्शनकारियों का शांति भंग में चालान कर दिया।
करीब चार बजे पैमाइश पूरी होने के बाद टीम रुद्रपुर तहसील चली गई। इसी बीच आईआरओ के राष्ट्रीय अध्यक्ष गगन यादव के पहुंचने पर युवक दोबारा उग्र हो गए। पुलिस ने सख्ती दिखाई तो पांच लोगों ने प्रेम यादव के परिजनों से मिलने पर सहमति जताई। वहीं, नारेबाजी कर रहे युवक खेत की पगडंडियों के रास्ते फतेहपुर जाने लगे, लेकिन पुलिस की जगह-जगह किलेबंदी को पार नहीं कर पाए।
इस तरह रहा घटना क्रम
- सुबह 9:45 बजे राजस्व विभाग की टीम फतेहपुर गांव पहुंची।
- सुबह दस बजे से गांव के चारों तरफ युवकों की भीड़ जुटने लगी।
- करीब 10:50 बजे भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में राजस्व टीम ने पैमाइश शुरू की।
- 11 बजे रुद्रपुर-देवरिया मार्ग पर बैरियाघाट चौराहे पर युवकों ने सड़क जाम कर नारेबाजी शुरू की।
- 11:40 बजे बेरियाघाट पहुंचे एसपी ने लोगों से सड़क से हटने की अपील की।
- 11:50 बजे पुलिस ने सड़क पर ठंडा पटक कर भीड़ को हटाना शुरू किया।
- 12 बजे पैमाइश के विरोध में फतेहपुर में लोग नारेबाजी करने लगे
- 12:10 पर पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए लाठी भांज कर भीड़ का तितर-बितर किया।
- दोपहर एक बजे बेरियाघाट पहुंचे गगन यादव के नेतृत्व में दोबारा युवकों की भीड़ जुटी।
- पुलिस ने पांच लोगों को फतेहपुर जाने की मोहलत दी।
- दोपहर चार बजे राजस्व विभाग की टीम पैमाइश कर तहसील लौटी।