मुजफ्फरनगर: गायिका फरमानी नाज का भाई और पिता खुर्शीद की हत्या में गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर के रतनपुरी क्षेत्र में गांव मोहम्मदपुर माफी निवासी खुर्शीद हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया। पुलिस ने गायिका फरमानी नाज के पिता आरिफ पुत्र बानी बाज और भाई फरमान पुत्र आरिफ,  फरियाद पुत्र उजागर निवासी गांव पूठ खास थाना रोहटा मेरठ, जाकिर पुत्र साबिर निवासी जानी खुर्द मेरठ को गिरफ्तार किया। जबकि एक हत्याभियुक्त अभी फरार है।

हत्याभियुक्तों की निशानदेही पर आलाकत्ल चाकू और घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की गई।  गायिका फरमानी नाज के भाई फरमान ने अपनी पत्नी और साली के साथ अवैध सम्बंधो के चलते अपने पिता एवं तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर हत्याकांड को अंजाम दिया।  

5 अगस्त की शाम करीब सवा आठ बजे बाइक सवार तीन लोगों ने गांव के बाहर ही खुर्शीद की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी थी। एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव ने प्रेस कांफ्रेंस में हत्याकांड का खुलासा कर मामले की जानकारी दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here