यूपी: 15 अक्तूबर से 20 नवंबर तक पुलिसकर्मियों के अवकाश पर रोक

यूपी पुलिस में कार्यरत सभी कर्मचारी 15 अक्तूबर से लेकर 20 नवंबर तक अवकाश नहीं ले सकेंगे। इसका मतलब यह है कि उन्हें दीपावली के बाद ही अवकाश मिल सकेगा। 

डीजीपी विजय कुमार ने आगामी त्योहारों के दृष्टिगत पुलिसकर्मियों के अवकाश लेने पर रोक लगा दी है। डीजीपी की ओर से समस्त डीजी, एडीजी, पुलिस कमिश्नर, एडीजी जोन, आईजी रेंज, जीआरपी, पीएसी को जारी आदेश के मुताबिक दुर्गापूजा, दशहरा, दीपावली और छठ पूजा के दृष्टिगत 15 अक्टूबर से 20 नवंबर तक पुलिसकर्मियों को अवकाश नहीं दिया जाएगा। 

इसमें समस्त तरह के अवकाश शामिल हैं। विशेष परिस्थितियों में अवकाश के लिए उच्चाधिकारियों की पूर्व अनुमति आवश्यक होगी। विशेष अवकाश के लिए यह फैसला लागू नहीं होगा। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here