भाजपा सांसद बिधूड़ी विशेषाधिकार समिति की बैठक से नदारद

आपत्तिजनक टिप्पणी विवाद भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी के लिए परेशानी का सबब बन सकता है। इस मामले में संसद सख्त कार्रवाई कर सकती है। बिधूड़ी को लोकसभा की विशेषाधिकार समिति के सामने पेश होना था, लेकिन बिधूड़ी ने व्यस्त होने का हवाला देकर बैठक में शामिल होने से इनकार कर दिया।

पेश नहीं होने के लिए क्या बहाना?
गौरतलब है कि भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने बसपा के दानिश अली के खिलाफ संसद के विशेष सत्र के दौरान विवादास्पद टिप्पणी की थी। असंसदीय आचरण और टिप्पणी के सिलसिले में बिधूड़ी को मंगलवार को एक संसदीय पैनल के सामने पेश होना था। भाजपा सांसद ने पहले से तय कार्यक्रम और व्यस्तताओं का हवाला देते हुए पेश होने से मना कर दिया।

पेशी की अगली तारीख तय होगी
रिपोर्ट के अनुसार, बिधूड़ी के पेश न होने के कारण भाजपा सदस्य सुनील कुमार सिंह की अध्यक्षता वाली लोकसभा की विशेषाधिकार समिति ने बैठक के एजेंडे में शामिल अन्य मुद्दों पर बात की। बिधूड़ी राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के लिए प्रचार कर रहे थे। खबर के अनुसार समिति इस मुद्दे पर जल्द ही अपनी बैठक की अगली तारीख तय करेगी।

गुर्जर समुदाय के नेता हैं बिधूड़ी, पेशी के दिन प्रचार
माना जा रहा है कि भाजपा ने विधानसभा चुनाव में जातिगत समीकरण को साधने के लिए से गुर्जर नेता बिधूड़ी को टोंक जिले में चुनाव कार्य के लिए नियुक्त किया है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, टोंक में गुर्जर समुदाय के सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद हैं। इस जिले में चार विधानसभा सीटें हैं। बता दें कि राजस्थान में 23 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं।

मौखिक साक्ष्य देना था, दानिश अली के खिलाफ भी शिकायत
संसद की विशेषाधिकार समिति ने दक्षिणी दिल्ली से निर्वाचित सांसद रमेश बिधूड़ी से “लोक सभा में चंद्रयान-3 मिशन पर चर्चा के दौरान कथित अनुचित आचरण” के संबंध में “मौखिक साक्ष्य” मांगा था। विशेषाधिकार समिति को बिधूड़ी के अलावा बसपा सांसद दानिश अली के खिलाफ कई सांसदों से शिकायतें मिली थीं।

21 सितंबर को बिगड़े बिधूड़ी के बोल
रिपोर्ट के अनुसार, कई विपक्षी सांसदों ने बिधूड़ी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। कुछ भाजपा सदस्यों ने कहा कि दानिश अली ने उन्हें “उकसाया” और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की। गौरतलब है कि संसद के विशेष सत्र के दौरान गत 21 सितंबर को लोकसभा में चर्चा में भाग लेते हुए बिधूड़ी ने अली के खिलाफ कई आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया। बाद में सदन की कार्यवाही के बिधूड़ी के भाषणों का अंश निकाल दिया गया। 

लोक सभा स्पीकर की चेतावनी, नड्डा ने भेजा नोटिस
बीएसपी सांसद पर बीजेपी सदस्यों ने बिधूड़ी के भाषण के दौरान “रनिंग कमेंट्री” करने और उन्हें उकसाने का आरोप लगाया। हालांकि, नई संसद में हुई इस घटना के कारण बिधूड़ी को अपनी पार्टी के नेताओं की तीखी आलोचना भी झेलनी पड़ी। बिधूड़ी के सहयोगियों ने भी अपमानजनक टिप्पणियों की निंदा की। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया। अधिकारियों ने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी बिधूड़ी फटकार लगाई और ऐसी टिप्पणी दोबारा करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here