कृषि कानून के विरोध में जारी किसानों के प्रदर्शन का आज 30वां दिन है. किसान नेताओं की तरफ से सरकार के प्रस्ताव का आज जवाब दिया जा सकता है. किसान संगठनों ने गुरुवार को आरोप लगाया था कि वार्ता के लिए सरकार का नया पत्र कुछ और नहीं, बल्कि किसानों के बारे में एक दुष्प्रचार है ताकि यह प्रदर्शित किया जा सके कि वे बातचीत को इच्छुक नहीं हैं.
“दीदी कहती है पहले मेरे खाते में पैसा डालो”
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि PM ने आज 9 करोड़ किसानों के खाते में 18,000 करोड़ रुपए की राशि डाली, लेकिन बंगाल का किसान इससे वंचित है क्योंकि दीदी कहती है पहले मेरे खाते में पैसा डालो. बंगाल में बिचौलिए कृषि मंडी में किसानों की उपज खरीदने पर 5-6% तक कमीशन लेते हैं.
अगली बैठक में निकाला जाएगा एक समाधान
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि किसानों और सरकार के बीच अगली बैठक में एक समाधान निकाला जाएगा. कई राज्यों के किसान भी नए कृषि कानूनों का समर्थन कर रहे हैं और प्रधानमंत्री को ‘धन्यवाद’ पत्र भेज रहे हैं.
किसानों ने पुलिस बैरिकेड पर चलाया ट्रैक्टर
उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले के बाजपुर में नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों ने पुलिस बैरिकेड पर ट्रैक्टर चला दिया है.
“किसानों के बैंक में पैसा डाल कर बरगलाने की कोशिश”
आप नेता राघव चड्डा ने पीएम मोदी के भाषण पर कहा कि देश के किसान कह रहे हैं कि नए कृषि कानूनों की वजह से खेती व्यवस्था पूरी तरह से चंद उद्योगपतियों के हाथों में चली जाएगी. फिर भी मोदी सरकार अड़ी है. किसानों के बैंक में पैसा डाल दो, उनके साथ बैठक कर दो यह सब किसानों को बरगलाने की कोशिश है. देश का किसान समझदार है.
कोई तर्क नहीं है इसलिए वो चर्चा से भाग रहे- पीयूष गोयल
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने किसानों के बार-बार प्रस्ताव ठुकरा कर बातचीत न करने पर कहा कि जो लोग बैठे हैं (दिल्ली के बाॅर्डर पर) उनमें कई लोगों को गलतफहमियां हैं और वो लगभग किसान एक ही क्षेत्र से आते हैं. देश में दो बार उन्होंने भारत बंद का ऐलान किया लेकिन वो कहीं भी सफल नहीं हुए. उनके पास कोई तर्क नहीं है इसलिए वो चर्चा से भाग रहे हैं.”
बठिंडा में BJP दफ्तर पर BKU का हमला
पंजाब के बठिंडा में बीजेपी दफ्तर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की किसानों के नाम दी गई स्पीच का कार्यक्रम देख रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं और दफ्तर पर किसानों का धावा. भारतीय किसान यूनियन (BKU) के किसानों ने पहले बीजेपी दफ्तर के बाहर लगे पुलिस बैरिकेट्स को तोड़ा और उसके बाद बीजेपी दफ्तर में जाकर तोड़फोड़ और हंगामा किया.
“सरकार और प्रधानमंत्री ही निकाल सकते हैं इसका हल”
पीएम मोदी के संबोधन पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि, “इस मसले का हल तो प्रधानमंत्री और भारत सरकार को ही निकालना है, कोई विपक्ष या राहुल गांधी को नहीं. एक महीना हो गया है और किसान घर वापस नहीं जाएंगे, पहले बैठ कर समझौता करो और कानून वापस लो.”
बैठिए हर कानून पर हमारे साथ चर्चा कीजिए- राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि PM समेत हम सब किसानों से अपील करना चाहते हैं कि बैठिए हर कानून पर हमारे साथ चर्चा कीजिए. मैंने तो यह भी अनुरोध किया है कि आप कृषि विशेषज्ञों को लाना चाहते हैं तो उन्हें भी लेकर आइए. यह सरकार बातचीत करने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
किसानों तक अभी भी नहीं पहुंच रहा पूरा पैसा – अधीर रंजन चौधरी
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि पीएम मोदी में आंदोलन कर रह किसानों से फेस टू फेस मिलने का साहस नहीं है. सरकार कहती है कि किसानों के खाते में डायरेक्ट 18 हजार करोड़ रुपये भेजे जा रहे हैं लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि अभी भी बिचौलिए हैं और सारा पैसा किसानों तक नहीं पहुंचा है.
शंभू बॉर्डर के किसानों ने पीएम के भाषण को नाकारा
पंजाब और हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर जमा किसानों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण को नकारा और झूठ का पुलिंदा करार दिया.
अखिलेश यादव बोले-किसान आंदोलन बीजेपी सरकार की विफलता का जीवंत स्मारक
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे आंदोलन के एक माह पूरे होने पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए शुक्रवार को कहा ‘किसान आंदोलन बीजेपी सरकार की विफलता का जीवंत स्मारक है.’ अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, ‘आज कृषि-कानूनों के ख़िलाफ़ हो रहे आंदोलन का एक महीना पूरा हो रहा है. बीजेपी अपने प्रिय अमीर मित्रों व पूंजीपति प्रायोजकों का समर्थन करते हुए ऐसे रास्ते पर चल पड़ी है जो किसान, मज़दूर, निम्न व मध्यवर्ग सबके विरुद्ध जाता है. किसान-आंदोलन बीजेपी सरकार की विफलता का जीवंत स्मारक है.’उल्लेखनीय है सपा किसानों के आंदोलन का लगातार समर्थन कर रही है.
अमित शाह का राहुल गांधी पर हमला
जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना लेकर आए तब राहुल गांधी समेत विपक्ष के सारे नेता कहते थे कि किसानों का ऋण माफ करो. कांग्रेस की सरकार ने 10 साल में 60,000 करोड़ का ऋण माफ किया. नरेंद्र मोदी ने ढाई साल में ही 95,000 करोड़ सीधे किसानों के अकाउंट में डलवा दिए: गृह मंत्री अमित शाह
पीएम मोदी के सामने आप नेताओं का हंगामा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस वक्त आज ‘अटल बिहारी वाजपेयी संसद में’नाम की किताब का विमोचन कर रहे थे तब आप सांसदों ने कृषि कानूनों के विरोध में नारेबाजी की, इसमें राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी शामिल थे. उन्होंने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, ‘बहरे कानों को सुनाने के लिए तानाशाह सरकार को जगाने के लिए संसद में प्रधानमंत्री के सामने किसानो के हक़ में हंगामा “किसान विरोधी काला क़ानून वापस लो” अन्नदाताओं को आतंकवादी कहना बंद करो.’
नए सिरे से कानून बनाए सरकार – गोपाल राय
आप नेता गोपाल राय बोले – कृषि कानूनों को बनाने से पहले सरकार ने कोई मंथन नहीं किया. संसद का विशेष सत्र बुलाया जाना चाहिए और कानून वापस लेने चाहिए. किसान, विपक्ष और विशेषज्ञों के साथ बात कर नए सिरे से कानून लाकर किसान और देश का हित किया जाए.
आज पीएम के भाषण से बहुत उम्मीदें – किसान नेता
भारतीय किसान यूनियन के राजवीर सिंह जादौन ने कहा कि हम अटल बिहारी वाजयेपी की जयंती पर बहुत आशावान हैं कि प्रधानमंत्री कुछ ऐसा कहेंगे जिससे हमारी समस्याओं का समाधान होगा और हमें इन कानूनों से मुक्ति मिलेगी और इनकी जगह पर किसानों से वार्ता करके मजबूत कानून आएंगे और हमें MSP पर कानून मिलेगा.
शंभू बॉर्डर टोल प्लाजा भी करवाया गया फ्री
हरियाणा के किसान संगठनों ने शंभू बॉर्डर टोल प्लाजा को भी टोल फ्री करवाया गया. इससे पहले आज ही किसानों ने हरियाणा के जींद में टोल फ्री करवा दिया है. वहां किसानों ने खटकड़ टोल प्लाजा को फ्री करवा दिया है. यह टोल प्लाजा जींद पटियाला राष्ट्रीय राजमार्ग के खटकड़ गांव में है.
कांग्रेस के नेता नजरबंद
गाय बचाओ-किसान बचाओ पदयात्रा से पहले कांग्रेस के कुछ नेताओं को नजरबंद करने का आरोप है. जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव रोहित चौधरी और बाजीराव खाड़े को झांसी में पुलिस ने नजरबंद किया. आदित्य जैन, राहुल राय, राहुल रिझारिया, भगवानदास कोरी समेत कई नेता हाउस अरेस्ट किए गए हैं. यह यात्रा कल से शुरू होनी है जो कि ललितपुर से शुरू होकर बुंदेलखंड के सभी जिलों में होनी है.
किसानों ने फ्री करवाया जींद टोल प्लाजा
किसानों ने हरियाणा के जींद में टोल फ्री करवा दिया है. वहां किसानों ने खटकड़ टोल प्लाजा को फ्री करवा दिया है. यह टोल प्लाजा जींद पटियाला राष्ट्रीय राजमार्ग के खटकड़ गांव में है.
अनुराग ठाकुर बोले – 2022 में दोगुनी कर देंगे किसानों की आय
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि बहुत से किसानों ने नए कृषि कानूनों के लिए पीएम मोदी का शुक्रिया किया है. साल 2022 में हम लोग किसानों की आय डबल कर देंगे. सरकार किसानों के भ्रम दूर करने के लिए तैयार है. बातचीत से ही समाधान निकलेगा.
आज बंद रहेंगी हरियाणा की मंडियां
किसान आंदोलन के समर्थन व पंजाब में आढ़तियों पर आयकर विभाग के छापों के विरोध में हरियाणा की अनाज व सब्जी मंडियां आज बंद रहेंगी.
गाजीपुर बॉर्डर पर भारी पुलिसबल तैनात
दिल्ली-यूपी के गाजीपुर बॉर्डर पर कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए बॉर्डर पर सुरक्षा बल तैनात किया गया है.
बैठे हुए एक महीना हुआ, अबतक सरकार ने नहीं सुनी: किसान
कृषि कानूनों के खिलाफ टिकरी बॉर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है. एक प्रदर्शनकारी ने बताया, “हमें यहां बैठे हुए क़रीब एक महीना हो गया है, हमारी मांगें अब तक पूरी नहीं हुई हैं. जब तक काले कानून वापस नहीं होंगे हम यहीं पर बैठेंगे.”
सिंघु और टीकरी बॉर्डर की ताजा तस्वीरें
किसानों के प्रदर्शन का आज 30वां दिन है. सिंघु और टीकरी बॉर्डर की कुछ तस्वीरें देखिए. किसानों का कहना है कि सरकार तीनों कानूनों को पूरी तरह रद्द करे तब ही वे हटेंगे.
दिल्ली का कौन सा रास्ता बंद-कौन सा खुला
दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे किसानों के पदर्शन का असर ट्रैफिक (Delhi NCR Traffic Updates) पर आज भी पड़ेगा. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की तरफ से इसको लेकर ट्रैफिक अडवाइजरी जारी की गई है. सिंघु और टीकरी बॉर्डर आज भी बंद है, वहीं चिल्ला और गाजीपुर बॉर्डर एक तरफ से बंद हैं.
आज किसानों से बात करेंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी आज किसानों को संबोधित करेंगे. उन्होंने कल लिखा, ‘दोपहर 12 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 9 करोड़ से अधिक किसान परिवारों को पीएम-किसान की अगली किस्त जारी करने का सौभाग्य मिलेगा। इस अवसर पर कई राज्यों के किसान भाई-बहनों के साथ बातचीत भी करूंगा.’
जेपी नड्डा ने पोस्ट किया सोनिया गांधी का पुराना वीडियो
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लिखा कि किसानों को भ्रमित करने और उन्हें उनके अधिकारों से वंचित रखने वाली कांग्रेस का सच फिर उजागर हुआ है. सोनिया गांधी जी पहले किसानों के लिए बिचौलिया मुक्त बाजार की वकालत करती थी और अब इसका विरोध करती है. ये कांग्रेस की मौक़ापरस्त सोच, कम जानकारी व बार-बार बात से पलटने का प्रमाण है.
कल सीएम खट्टर ने दिया विवादित बयान
पंचकूला में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कृषि आंदोलन पर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि आजकल हम तमाशा देख रहे हैं, कानून रद्द करवाने के लिए दबाव बना रहे हैं. क्या ये डेमोक्रेसी है? उन्होंने कहा कि धींगामस्ती नहीं चलेगी और धींगामस्ती करने वालों को सहयोग दोगे ये भी नहीं चलेगा. अपनी बात सभ्य तरीके से रखने का अधिकार सभी को है और लोकतंत्र में इसकी आजादी भी दी गई है.
कल कृषि मंत्री ने क्या कहा
कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कल कहा, ‘मैं आपके साथ सीधे संवाद के लिए 3 कृषि कानूनों का समर्थन करने और यहां आने के लिए आप सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं. मुझे पता चला कि किसान सेना के किसान फार्म कानूनों के समर्थन में दिल्ली आ रहे थे, लेकिन हस्तक्षेप करने पर विज्ञान भवन आए और हमसे बात करने का फैसला किया. व्यक्ति के जीवन में भी और देश के जीवन में भी ऐसे क्षण आते हैं जब कुछ अच्छा करने चलो तो बाधाएं आती हैं. ऐसी ही परिस्थिति से आज हम गुजर रहे हैं.’
किसानों के प्रदर्शन को एक महीना
कृषि कानून के विरोध में जारी किसानों के प्रदर्शन (Farmers Protest) का आज 30वां दिन है. किसान नेताओं की तरफ से सरकार के प्रस्ताव का आज जवाब दिया जा सकता है. किसान संगठनों ने गुरुवार को आरोप लगाया कि वार्ता के लिए सरकार का नया पत्र कुछ और नहीं, बल्कि किसानों के बारे में एक दुष्प्रचार है ताकि यह प्रदर्शित किया जा सके कि वे बातचीत को इच्छुक नहीं हैं.