विदेश मंत्री जयशंकर की सुरक्षा बढ़ाई गई, अब वाई की जगह जेड श्रेणी की सिक्योरिटी मिलेगी

विदेश मंत्री एस. जयशंकर की सुरक्षा अपग्रेड कर दी गई है। इन्हें अब जेड श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी। इससे पहले विदेश मंत्री को वाई श्रेणी की सुरक्षा का कवर मिलता था। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) को उनकी सुरक्षा का प्रभार लेने के लिए कहा है। अभी तक दिल्ली पुलिस यह जिम्मेदारी संभालती थी। 68 वर्षीय जयशंकर की सुरक्षा ‘वाई’ श्रेणी के सुरक्षा घेरे में दिल्ली पुलिस की एक सशस्त्र टीम कर रही थी।

सूत्रों ने बताया कि अब उन्हें सीआरपीएफ द्वारा बड़े ‘जेड’ श्रेणी के सुरक्षा कवर के तहत सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी। इसमें देश भर में शिफ्टों में 24 घंटे उनके साथ लगभग 14-15 सशस्त्र कमांडो रहेंगे। सीआरपीएफ के वीआईपी सुरक्षा कवर में वर्तमान में 176 लोग हैं, जिनमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here