हरियाणा के हिसार में पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा ने शनिवार को मीडिया से बातचीत में राहुल गांधी पर एक विवादित टिप्पणी कर दी। उन्होंने कहा कि ये कभी ट्रक ड्राइवरों के साथ अफीम खाने लगता है। कभी पेचकस लेकर कुछ करने लगता है। जब मीडिया कर्मियों ने पूछा कि आपके कहने का क्या मतलब, ट्रक ड्राइवर अफीम खाते हैं? पूर्व मंत्री तुरंत अपनी बात से पलट गए। उन्होंने कहा कि मैंने यह कब कहा। मैंने तो कहा था कि राहुल गांधी ट्रक ड्राइवरों के साथ मिलकर खैनी खाता है।
प्रो. रामबिलास शर्मा शनिवार को भाजपा जिला कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि एसवाईएल को लेकर पंजाब सरकार इसमें लगातार अड़चन डाल रही है। एसवाईएल नहर निर्माण मामले में आम आदमी पार्टी, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सुप्रीम कोर्ट के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद पानी न देने की बात करके सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवहेलना कर रहे हैं। कांग्रेस ने भगवान राम लला को कितने साल टैंट में रखा, मंदिर नहीं बनने दिया। हम कह रहे हैं 30 जनवरी 2024 को भगवान राम का मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा।
बीरेंद्र सिंह हमारे बड़े नेता
एक सवाल के जवाब में पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि बीरेंद्र सिंह हमारे बड़े नेता हैं। मेरे बड़े भाई हैं। कांग्रेस में 40 साल थे। म्हारी गली आवै नहीं, आवै तो जावै नहीं, जावै तो सुख पावै नहीं। किसी भाई को शक तो पटियाला में जाकर नवजोत सिंह से पूछ लें।
हुड्डा साहब ने अच्छी बात कही…
मीडिया से बातचीत करते हुए रामबिलास शर्मा ने कहा कि पूर्व सीएम चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा साहब ने अच्छी बात कही है कि हम सभी राजनीतिक दलों को अपने छोटे मोटे मतभेद भुलाकर पीएम नरेंद्र मोदी से मिलना चाहिए। जजपा भी हमारे साथ गठबंधन में है। इनेलो को भी साथ आना चाहिए।
राहुल कभी ट्रक ड्राइवर तो कभी कुली बन जाते हैं…
पूर्व मंत्री प्रोफेसर रामबिलास शर्मा ने पीडब्लूडी रेस्ट हाउस में शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता व पदाधिकारियों से मुलाकात की। उन्होंने कार्यकर्ताओं से बातचीत में कहा कि राहुल गांधी में मायके पक्ष के इटालियन गुण अधिक है। जनता की सहानुभूति बटोरने का प्रयास करते हैं। कई बार संसद में मजाक का पात्र बन चुके हैं।
पत्रकार पर भड़के पूर्व मंत्री बोले आप जुम्मे की नमाज तो में शामिल नहीं थे?
रामबिलास शर्मा ने काफी देर तक इस्रायल को लेकर वहां की हिंसा को गलत बताया। मीडिया कर्मी ने पूर्व मंत्री से पूछा कि आप इस्रायल की बात कर रहे हैं लेकिन मणिपुर पर क्यों नहीं बोल रहे। इस पर रामबिलास शर्मा बोले मणिपुर संवेदनशील मामला है। इस्रायल को लेकर आप नाराज हैं क्या? आपको बड़ी पीड़ा हो रही है? आप कल जुम्मे की नमाज में तो शामिल नहीं थे?