तेलंगाना: बीआरएस ने जारी किया पार्टी का घोषणा पत्र

तेलंगाना में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है। राजनीतिक पार्टियों ने अपने-अपने उम्मीदवारों का एलान कर दिया है। रविवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री और बीआरएस अध्यक्ष के चंद्रशेखर ने हैदराबाद में पार्टी के घोषणा पत्र का एलान किया। इस दौरान सीएम ने पार्टी नेताओं-कार्यकर्ताओं से बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘मैंने बार-बार कहा है कि कुछ को छोड़कर अन्य सभी मौजूदा विधायकों को जीत मिलेगी। जिन्हें टिकट नहीं मिला है, उन्हें समझाने की कोशिश की है कि विधायकी का टिकट ही अंतिम नहीं है भविष्य में भी कई मौके आएंगे।’

जनता से किए 99 प्रतिशत वादे पूरे किए
केसीआर ने कहा कि कई योजनाएं हमारे पिछले घोषणा पत्र में नहीं थी फिर भी उन्हें लागू किया गया जैसे तेलंगाना अन्नपूर्णा योजना, कल्याण लक्ष्मी योजना और रायतु भीमा योजना। हमने राज्य की जनता से किए 99 प्रतिशत वादों को पूरा किया है। इस घोषणा पत्र में आसरा योजना के तहत दी जाने वाली आर्थिक मदद 2 हजार से बढ़ाकर तीन हजार कर दी गई है। अगले पांच सालों में इस योजना के तहत हर साल पांच सौ रुपये बढ़ाकर इसे पांच हजार किया जाएगा। 

‘उम्मीदवारों को भड़कना नहीं चाहिए’
के चंद्रशेखर ने कहा कि ‘कुछ जगहों पर ऐसी घटनाएं हुई हैं, जहां हमने उम्मीदवार बदला है। वहीं अधिकतर सीटों पर सब कुछ आराम से बिना किसी लड़ाई के तय हुआ है। उम्मीदवारों को शांति बनाए रखनी चाहिए और किसी के बहकावे में आकर भड़कना नहीं चाहिए। उम्मीदवारों को लोगों के साथ बैठकर शांति से बात करने और उनकी समस्याओं को दूर करने की जरूरत है। बीते चुनाव में भी मैंने दो उम्मीदवारों को खुद में थोड़ा बदलाव लाने और लोगों से बात करने की सलाह दी थी लेकिन उन्होंने मेरी बात नहीं सुनी और दोनों चुनाव हार गए।’

सस्ती राजनीति के चक्कर में बड़े मौके न गंवाएं
मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘हम एक लोकतंत्र में रहते हैं और हमें सभी लोगों को साथ लेकर चलना चाहिए। मैंने देखा है कि कई लोगों ने सस्ती राजनीति के चक्कर में बड़े मौके गंवा दिए। इसलिए हम सभी को सही ढंग से व्यवहार करना चाहिए और आराम से बोलना चाहिए और अच्छी तरह से काम करना चाहिए। पार्टी कार्यकर्ताओं का सम्मानपूर्वक व्यवहार किया जाए और पार्टी उम्मीदवारों को आखिरी व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए।’

विधानसभा चुनाव के दौरान केसीआर धुंआधार चुनाव प्रचार करेंगे। विधानसभा चुनाव के दौरान सीएम केसीआर कुल 41 चुनावी रैलियां करेंगे। सीएम चंद्रशेखर गजवेल और कामारेड्डी सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं। दोनों सीटों पर नौ नवंबर को नामांकन कर सकते हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here