दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल ने हर सर्दियों में बढ़ते प्रदूषण की रिपोर्ट को देखते हुए अपनी 15-सूत्रीय शीतकालीन कार्य योजना की घोषणा की। उसी के तहत दिल्ली सरकार अपनी कार्रवाई का नेतृत्व कर रही है। हॉट स्पॉट के लिए 13 विशेष टीमें बनाई गई हैं। ये विशेष टीमें हॉट स्पॉट के लिए बनाए गए एक्शन प्लान पर फोकस कर रही हैं। पराली को गलाने के लिए बायो डीकंपोजर का छिड़काव शुरू कर दिया गया है।
गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में एंटी डस्ट अभियान चल रहा है। इस संयुक्त प्रयास में 1000 से ज्यादा जगहों का निरीक्षण किया गया, इसकी रिपोर्ट आई। जहां भी उल्लंघन दिख रहा है, वहां नोटिस और चालान भेजे जा रहे हैं।