अंडरवर्ल्ड डॉन बबलू गैंगस्टर कोर्ट में किया गया पेश

अंडरवर्ल्ड माफिया बबलू श्रीवास्तव को पुलिस सोमवार को दो बजे के बाद इलाहाबाद जिला न्यायालय स्थित गैंगस्टर कोर्ट में पेश किया गया। भोर में ही उसे बरेली से कौशाम्बी जेल लाया गया था। वहां से कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस उसे लेकर इलाहाबाद कचहरी पहुंची। आरोपी बबलू श्रीवस्तव की कारोबारी पंकज महिंद्रा अपहरण कांड मामले में गवाही होनी है। माफिया को गैंगस्टर अदालत के  विशेष न्यायधीश विकास कुमार श्रीवास्तव की कोर्ट में पेश किया गया। 

अंडरवर्ल्ड डॉन बबलू श्रीवास्तव को कौशाम्बी जिला जेल में रखा गया था। दोपहर 12 बजे पुलिस उसे जेल से निकालकर प्रयागराज रवाना होगी। काफिले की सुरक्षा में चार सब इंस्पेक्टर एक इंस्पेक्टर और 40 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। डिप्टी एसपी रैंक के एक अधिकारी भी सुरक्षा व्यवस्था में लगाए गए हैं। इलाहाबाद जिला कोर्ट भी छावनी में तब्दील है। कोर्ट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी कर दी गई है। आठ साल पहले हुए सर्राफा कारोबारी पंकज महेंद्रा अपहरण कांड में अंडरवर्ल्ड डॉन बबलू श्रीवास्तव की सोमवार को गवाही होनी है। गैंगस्टर स्पेशल कोर्ट में उसे पेश किया गया। 

जानें क्या है पूरा मामला

पांच सितंबर 2015 की रात दुकान बंद करके कार से घर जाते समय सराफा व्यवसायी को अगवा किया गया था। सराफा व्यवसायी पंकज महिंद्रा की जवाहर स्क्वायर कोतवाली क्षेत्र में ज्वैलरी की दुकान थी। बदमाशों ने उनकी कार संगम स्थित बंधवा में लेटे हनुमान मंदिर के पास छोड़ दी थी। फिरौती के रूप में 10 करोड़ रुपये मांगे गए थे। बाद में पुलिस ने फतेहपुर जिले के एक फार्म हाउस में रात को छापा मारा तो सराफ पंकज महिंद्रा बंधे पड़े थे।

पुलिस ने मौके से माफिया के भांजे विकल्प श्रीवास्तव उर्फ गोलू पुत्र तरुण कुमार श्रीवास्तव, गोरखपुर निवासी महेंद्र यादव, सच्चिदानंद यादव उर्फ सचिता, बरेठी थाना थरवई निवासी चंद्रमोहन उर्फ बब्लू यादव को गिरफ्तार किया था। इनके पास से 9 एमएम व 32 बोर की दो पिस्टलें, 315 बोर का तमंचा, आल्टो कार, लैपटॉप, मोबाइल, फर्जी सिमकार्ड आदि बरामद हुए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here