प्रदेश भाजपा ने रविवार को कनॉट प्लेस में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के अंदर की दो दिवसीय प्रदर्शनी लगाई। उद्घाटन प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शनी नहीं, बल्कि केजरीवाल के भ्रष्टाचार के सबूत है।
सचदेवा ने कहा कि यह तस्वीर हमें उस मंजर को याद दिलाती है जब दिल्ली में कोरोना के कारण लोग ऑक्सीजन, दवाइयां और बेड के लिए अस्पतालों के चक्कर काट रहे थे और केजरीवाल अपने आवास की सजावट की तैयारी कर रहे थे। उन्होंने कहा कि दिल्ली के विकास पर खर्च होने वाले पैसों को अरविंद केजरीवाल ने अपनी सुख सुविधा पर लुटाया है, इसे सभी दिल्लीवालों को देखना चाहिए।