जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर 224 मीटर लंबा पुल बन कर तैयार, केंद्रीय मंत्री ने साझी कीं तस्वीरें

रामबन जिले के शेरेबीबी इलाके में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर 224 मीटर वायाडक्ट बनकर तैयार हो गया है। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

केंद्रीय मंत्री ने एक्स (ट्विटर) पर एक पोस्ट में लिखा,’ यह परियोजना क्षेत्र की आर्थिक वृद्धि में योगदान देती है और इसकी समग्र कनेक्टिविटी को बढ़ाती है। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में 12 करोड़ की अनुमानित लागत के साथ शेरेबीबी में 224 मीटर वियाडक्ट (2-लेन) का निर्माण सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है। यह बुनियादी ढांचा एनएच-44 के रामबन से बनिहाल खंड पर स्थित है।

उन्होंने कहा कि यह 224 मीटर लंबे यह पुल व्यापक परियोजना का एक भाग है। इससे न केवल यात्रा की दूरी को 125 मीटर तक कम हुई, बल्कि इसने खड़ी पहाड़ियों की कटाई की आवश्यकता को भी दूर किया है। इससे राजमार्ग पर वाहनों के सुचारू प्रवाह को महत्वपूर्ण रूप से सुविधाजनक बनेगा। यह परियोजना क्षेत्र की आर्थिक वृद्धि में योगदान देगी। साथ ही क्षेत्र की समग्र कनेक्टिविटी क्षमता को भी बढ़ाती है।

उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर राज्य में राजमार्ग बुनियादी ढांचा प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता पर कायम हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here