जम्मू कश्मीर: महबूबा मुफ्ती ने गाजा अस्पताल पर हमले की निंदा की

पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने गाजा अस्पताल पर हमले की निंदा की। इस हमले में कम से कम 500 लोग मारे गए हैं। गाजा के हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने विस्फोट के लिए इस्राइली हवाई हमले को जिम्मेदार ठहराया, लेकिन इस्राइल ने कहा कि विस्फोट एक असफल फलस्तीनी रॉकेट के कारण हुआ।

अल-अहली अस्पताल में मंगलवार को हुए विस्फोट पर एक वीडियो रिपोर्ट साझा करते हुए महबूबा ने दुनिया के बड़े देशों से मूक दर्शक न बनने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, ‘अमेरिका और अन्य देश मूकदर्शक बनकर देख रहे हैं। अगर यह ऐसे ही जारी रहा, तो विश्व शांति प्रभावित होगी।’ जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि अब समय आ गया है कि फलस्तीन मुद्दे का समाधान किया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here