हरियाणा के महेंद्रगढ़-नारनौल के मंडी अटेली क्षेत्र में गांव कांटी निवासी पूर्व डीजीपी के घर से उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर का एक नौकर तीन लाख रुपये चोरी कर ले गया। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी नौकर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव कांटी में उड़ीसा के सेवानिवृत डीजीपी दृगपाल सिंह चौहान रहते हैं। यहां पर उन्होंने अपनी एक कोठी बना रखी है।
इस कोठी में उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के राज बहादुर नामक घरेलू नौकर का काम करता था। सेवानिवृत डीजीपी ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि उसके घर में एक घरेलू नौकर रखा हुआ था, जो उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले का निवासी था।
गत दिवस उसने घर से तीन लाख रुपये चोरी कर ले गया तथा उसके बाद वह काम छोड़कर चला गया।