एचडी देवेगौड़ा ने कर्नाटक अध्यक्ष को जनता दल से किया बाहर

जनता दल (सेक्युलर) के अध्यक्ष एचडी देवेगौड़ा ने गुरुवार को घोषणा की कि पार्टी ने कर्नाटक जेडीएस अध्यक्ष सीएम इब्राहिम को निष्कासित कर दिया है। सर्वसम्मत निर्णय में एचडी कुमारस्वामी को कर्नाटक में जनता दल (सेक्युलर) का नया प्रदेश अध्यक्ष चुना गया है। यह निर्णय जेडीएस नेतृत्व के भीतर आंतरिक विचार-विमर्श और परामर्श की एक श्रृंखला के बाद लिया गया। बैठक के बाद एचडी देवेगौड़ा ने स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा, ”हमने जेडीएस कोर कमेटी के सदस्यों की बैठक बुलाई, चर्चा की, सभी की राय ली और उसके बाद सीएम इब्राहिम को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा दिया।”

सीएम इब्राहिम ने फैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए जोरदार ढंग से कहा था, “मैं पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष हूं, तो मुझे पार्टी क्यों छोड़नी चाहिए?” उनके इस रुख से देवेगौड़ा और एचडी कुमारस्वामी समेत जेडीएस के अन्य नेता हैरान रह गए। सीएम इब्राहिम लगातार जेडीएस का एनडीए गठबंधन में शामिल होने का विरोध कर रहे थे। सीएम इब्राहिम ने पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी के बीजेपी के साथ गठबंधन को लेकर नाराजगी जताई थी। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि हम एक धर्मनिरपेक्ष पार्टी हैं और किसी भी कारण से भाजपा से हाथ नहीं मिलाएंगे।’ उन्होंने कहा कि मैं (जेडीएस का) प्रदेश अध्यक्ष हूं… हम तय करेंगे कि बीजेपी को छोड़कर किसके साथ गठबंधन करना है… मैं उनसे (कुमारस्वामी से) वापस आने के लिए कहूंगा। 

एचडी कुमारस्वामी ने मंगलवार को भाजपा के साथ हाथ मिलाने के पार्टी नेतृत्व के फैसले पर अपनी विद्रोही टिप्पणी के लिए प्रदेश अध्यक्ष सीएम इब्राहिम पर पलटवार किया था और उन्हें चुनौती दी कि अगर उनकी पार्टी असली है तो उन्हें एक बोर्ड लगाना चाहिए कि वह असली वाले हैं। इब्राहिम पर हमला करते हुए कुमारस्वामी ने कहा कि उन्हें किसने रोका है? वह जो चाहते हैं करें। वह ऐसा करने के लिए स्वतंत्र हैं। यह उनपर निर्भर करता है। आपको बता दें कि भाजपा से हाथ मिलाने को लेकर पार्टी नेतृत्व के खिलाफ सीएम इब्राहिम ने बगावत का झंडा बुलंद किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here