नितिन गडकरी ने फहराया देश का सबसे ऊंचा तिरंगा, श्री हरमंदिर साहिब में टेका माथा

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी गुरुवार को अमृतसर पहुंचे। गडकरी ने आईसीपी अटारी पर देश का सबसे ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस तिरंगे की ऊंचाई 418 फुट है। यह तिरंगा पाकिस्तान तक साफ दिखाई देगा। गडकरी सबसे पहले श्री हरमंदिर साहिब में माथा टेकने पहुंचे। कैबिनेट मंत्री कुलदीप धालीवाल और हरभजन सिंह ईटीओ ने उनका स्वागत किया। सांसद गुरजीत औजला भी मौके पर मौजूद हैं।

अमृतसर के डीसी घनशाम थोरी ने बताया कि नितिन गडकरी श्री हरमंदिर साहिब में माथा टेकने के बाद दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे के कार्यों की समीक्षा करेंगे और इसके बाद वह गांव हर्षा छीना के पास चल रहे नेशनल हाईवे के कार्यों की भी समीक्षा करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here