रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार को कहा कि जम्मू-श्रीनगर लाइन चालू होने के बाद इस वित्तीय वर्ष के भीतर श्रीनगर में वंदे भारत ट्रेन की सेवाएं शुरू होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर राज्य की रेलवे लाइन के विद्युतीकृत हो जाने के बाद यह सेमी-हाई स्पीड ट्रेन त्रिपुरा के लोगों को भी सेवा प्रदान करेगी।
रेल मंत्री ने कहा है कि सरकार अगले साल मार्च तक 75 वंदे भारत ट्रेनें शुरू करने की योजना बना रही है। राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों के विकल्प के रूप में लंबी दूरी के रूटों पर स्लीपर कोचों वाली वंदे भारत ट्रेनों को चलाने पर विचार किया जा रहा है। बहुत जल्द जम्मू से श्रीनगर तक की रेलवे लाइन पूरी हो जाने पर उस पर वंदे भारत को चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जम्मू-श्रीनगर रेलवे लाइन इसी वित्तीय वर्ष में शुरू होने की उम्मीद है।