कांग्रेस-बीआरएस पर बरसीं स्मृति ईरानी, कहा- बीजेपी ने राहुल को अमेठी से भगाया

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास, अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री स्मृति ईरानी ने तेलंगाना के लोगों से ’30 प्रतिशत कमीशन’ वाली केसीआर के नेतृत्व वाली बीआरएस सरकार को हराने और आगामी चुनावों में भाजपा को वोट देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लिए कोई भी वोट भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के लिए वोट है, क्योंकि चुनाव के बाद निर्वाचित कांग्रेस विधायक अंततः बीआरएस में चले जाएंगे। उन्होंने प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस और भ्रष्टाचार एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि जैसे हमने (बीजेपी) राहुल गांधी को यूपी के अमेठी और फिर केरल के वायनाड से भगाया, वैसे ही आपको तेलंगाना से बीआरएस को भगाना है। 

भाजपा नेता ने दावा किया कि कालेश्वरम परियोजना में, केसीआर सरकार ने लागत 40,000 करोड़ रुपये से 1 लाख करोड़ रुपये तक बढ़ा दी, लेकिन अनुमानित भूमि का 60 प्रतिशत भी सिंचित करने में विफल रही… जबकि सेवा आयोग बेरोजगारों की भर्ती करने में विफल रहा, केसीआर के सभी परिवार के सदस्य नियोजित कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने स्वयं स्वीकार किया है कि उनके विधायक दलित बंधु में 30 प्रतिशत कमीशन वसूल रहे हैं। दुब्बाका विधानसभा क्षेत्र में आयोजित ‘नारी शक्ति वंदन महिला सम्मेलन’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, स्मृति ईरानी ने विजयादशमी के अवसर पर टिप्पणी की, ‘अधर्म’ को हराना है और ‘धर्म’ को जीतना है और इसलिए लोगों को चाहिए बीजेपी को वोट दें। 

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रिय माताओं और बहनों, आप जानते हैं कि कोरोनोवायरस अवधि के दौरान आप सभी को टीके की दो खुराकें मिलीं। इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संभव बनाया है। यदि सोनिया गांधी, राहुल गांधी या आपके मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव नई दिल्ली की सत्ता में होते तो क्या यह टीका उपलब्ध होता? ईरानी ने आगे कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाले केंद्र ने रुपये खर्च किए। धान के लिए एमएसपी पर 27,000 रुपये जहां पिछली कांग्रेस सरकार द्वारा यह केवल 3,000 रुपये थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here