अयोध्या पहुंचे मुख्यमंत्री योगी, किए हनुमानगढ़ी व रामलला के दर्शन-पूजन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को अयोध्या पहुंचे। यहां पहुंचने पर रामकथा पार्क पर उनका स्वागत किया गया। यहां से सीएम सीधे हनुमानगढ़ी मंदिर गए और संकटमोचन हनुमान के चरणों में शीश झुकाया। यहां से मुख्यमंत्री सीधे रामलला के दर्शन करने पहुंचे। यहां भी सीएम ने मर्यादा पुरुषोत्तम की पूजा-अर्चना की। 

शारदीय नवरात्रि के सप्तमी तिथि पर अयोध्या पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार शाम श्रीराम जन्मभूमि परिसर का अवलोकन किया। यहां उन्होंने श्रमिकों का हालचाल जाना। इसके बाद वे जन्मभूमि कार्यों की प्रगति से रूबरू हुए। इस दौरान ट्रस्ट के पदाधिकारी आदि मौजूद रहे।

इसके पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को एकदिवसीय दौरे पर अयोध्या पहुंचे। रामकथा पार्क स्थित हेलीपैड पर उतरने के बाद भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया। यहां से उनका काफिला सीधे हनुमानगढ़ी पहुंचा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here