नजफगढ़ में एम्स की सुविधाएं देने के लिए बुधवार से ग्रामीण स्वास्थ्य प्रशिक्षण केंद्र (आरएचटीसी) पूरी क्षमता के साथ काम करेगा। अब तक यह केंद्र मातृ एवं शिशु केंद्र के तौर पर सेवाएं मिलने के साथ कुछ विभागों की ओपीडी चल रही हैं। एम्स के इस रेफरल अस्पताल का उद्घाटन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया करेंगे।
अस्पताल का सीधा फायदा नजफगढ़ के आसपास के करीब 73 गांवों और घनी बसावट वाली काॅलोनियों में रहने वालों को मिलेगा। सुविधाएं नहीं होने से इनको राव तुला राम अस्पताल जाना पड़ता था। हालात गंभीर होने पर मरीजों को डीडीयू सहित दूसरे अस्पताल में रेफर किया जाता है। अब इनका इलाज नजफगढ़ के अस्पताल में ही हो सकेगा। सौ बिस्तर की क्षमता के साथ तैयार अस्पताल में 183 अतिरिक्त बिस्तरों की सुविधा देने की दिशा में काम चल रहा है।
पूरी क्षमता के साथ अस्पताल के शुरू होने के बाद बाहरी दिल्ली के अलावा हरियाणा के झज्जर, बहादुरगढ़ के हजारों मरीजों को को फायदा होगा। अस्पताल के सभी बिस्तर को 100 फीसदी ऑक्सीजन से जोड़ा गया है। यहां पर विशेष तौर पर इमरजेंसी सेवाओं को विकसित किया गया है। यहां बनाए गए आपातकालीन विभाग के ऑब्जर्वेशन वार्ड को मुख्य अस्पताल के साथ कनेक्ट किया जाएगा। साथ ही जरूरत पड़ने पर मरीज को एम्स या सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया जाएगा।