जिले में कोरोना के 38 नए मामले सामने आए हैं।
कहां कितने संक्रमित मिले:-
मंसूरपुर मिल से एक, मुजफ्फरनगर मेडिकल से तीन, भंगेला से एक, खतौली से पांच, गांधी नगर से दो, अमित विहार से एक, त्रिवेनी जौली से एक, गांधी कॉलोनी से पांच, पुरुषार्थी कॉलोनी से तीन, अग्रसेन विहार से एक, इंद्रा कॉलोनी से दो, पटेल नगर से पांच, द्वारिकापुरी से दो, जनकपुरी से एक, खालापार से एक, कोर्ट रोड से एक, अंसारी रोड से एक, महावीर चौक से एक, जाट कॉलोनी से एक, साकेत से एक संक्रमित मिलें हैं।
जबकि, आज एक संक्रमित की मृत्यु भी हो गई है। मौहल्ला गांधी कालोनी निवासी 75 वर्षीय जोगेन्द्र सिंह पुत्र पृथ्वीनाथ को कोरोना संक्रमित होने पर मुजफ्फरनगर मैडिकल कालेज के कोविड अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां आज उन्होंने दम तोड दिया। जिले में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 101 पर पहुंच गई है। वहीं, आज 41 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज भी कर दिया गया है। जिसके बाद जिले में अब एक्टिव केस 365 रह गए हैं।