आगरा: डंपर ने खड़ी रोडवेज बस में मारी टक्कर, क्लीनर की मौत

उत्तर प्रदेश के आगरा में रामबाग फ्लाईओवर पर खड़ी मैनपुरी डिपो की रोडवेज बस में बृहस्पतिवार तड़के करीब चार बजे तेज गति से आ रहे डंपर ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में डंपर के क्लीनर की मौके पर ही मौत हो गई। बस और डंपर के चालक घायल हो गए। पुलिस ने राहगीरों की मदद से दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया।

हादसा एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के रामबाग फ्लाईओवर पर हुआ। मैनपुरी से सवारी भरकर आगरा आ रही मैनपुरी डिपो की बस बृहस्पतिवार तड़के करीब 4 बजे रामबाग फ्लाईओवर पर खराब हो गई। चालक ने बस को फ्लाईओवर पर ही साइड में लगाकर सवारियों को वहीं उतार दिया। बस के पीछे संकेतक लगाकर चालक और परिचालक अंदर सो गए। शाहदरा की तरफ से तेज गति से आ रहे डंपर बस में पीछे से टक्कर मार दी।

पुलिस ने यातायात परिवर्तित कर बस और डंपर के चालक और परिचालकों को बाहर निकाला। मगर तब तक डंपर के क्लीनर बोदला निवासी भोला (20) की मौके पर मौत हो गई। बस चालक और डंपर चालक दोनों घायल हो गए। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई। थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा ने बताया कि डंपर को सीज कर दिया गया है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here