प्रदेश में 25 नवंबर को विधानसभा चुनावों के लिए मतदान होगा। मतदाता सूची में जिन लोगों का नाम जुड़ने से रह गया उनके लिए निर्वाचन आयोग ने अभियान चलाकर नाम जोड़ने का काम किया। अब तक वंचित पात्र लोगों को पूरक मतदाता सूची में जोड़ने के लिए चला अभियान शुक्रवार को समाप्त हो गया। अभियान अवधि में प्रदेशभर में एक लाख 47 हजार से अधिक मतदाताओं ने फॉर्म 6 भरकर मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए आवेदन किया है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि ईआरओ अब इन सभी एक लाख 47 हजार 240 आवेदनों का छह नवम्बर तक निस्तारण करेंगे। निर्वाचन विभाग द्वारा सात नवंबर को पूरक सूची सहित अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। इसमें शामिल मतदाता आगामी 25 नवंबर को मतदान दिवस पर मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। प्रवीण गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए मतदाता सूची में अब तक 5 करोड़ 27 लाख 96 हजार 733 मतदाता दर्ज हैं। इनमें एक लाख 42 हजार 72 सर्विस वोटर्स हैं।