बांग्लादेश में राजनीतिक अस्थिरता की आशंका के बीच अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है। प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे की मांग कर रहे मुख्य विपक्षी दल के कार्यकर्ताओं की ढाका में पुलिस के साथ झड़प हो गई। सत्तारूढ़ अवामी लीग ने भी शांति रैली आयोजित की। इसी समय प्रतिद्वंद्वी दलों की राजनीतिक रैलियों के कारण तनाव बढ़ गया। हालात पर काबू पाने के मद्देनजर शनिवार को सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अर्धसैनिक सीमा रक्षकों को तैनात किया गया।
एक पुलिस कॉन्सटेबल की हत्या, 40 से अधिक घायल
पड़ोसी देश में तनाव की खबर पर पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश में आहूत राजनीतिक रैलियों के दौरान शनिवार को भड़की हिंसा में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई। सुरक्षाकर्मियों सहित 200 से अधिक लोगों के घायल होने की भी खबर है। ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस के प्रवक्ता फारुक हुसैन ने कहा कि बीएनपी कार्यकर्ताओं ने एक पुलिस कांस्टेबल की हत्या कर दी। राजधानी ढाका के अलग-अलग इलाकों में हुई झड़पों में 41 अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए। 39 पुलिसकर्मियों का इलाज राजारबाग केंद्रीय पुलिस अस्पताल (सीपीएच) में चल रहा है।
पुलिस ने रबर की गोलियों और आंसू गैस का इस्तेमाल किया
सरकारी ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पुलिस चौकी के निरीक्षक बच्चू मियां ने बताया, घायल पुलिसकर्मी को अस्पताल लाए जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।” सत्तारूढ़ अवामी लीग पार्टी और मुख्य विपक्षी बीएनपी ने एक साथ रैलियां की जिससे तनाव और बढ़ गया। बीएनपी की रैली में उमड़े हजारों लोगों की भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने रबर की गोलियों, आंसू गैस और साउंड हैंडग्रेनेड का इस्तेमाल किया।
कई लोगों के सिर में गंभीर चोटें, 200 लोग अस्पताल में भर्ती
ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस की जासूसी शाखा के प्रमुख हारुनूर रशीद ने कहा, “बीएनपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सरकारी प्रतिष्ठानों और संपत्ति पर हमला किया। कानूनी कार्रवाई की जाएगी।” ढाका के मुख्य सरकारी अस्पताल डीएमसीएच के डॉक्टरों ने बताया कि अब तक, लगभग 200 लोगों को अस्पताल में लाया गया है। कई लोगों के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं।
विपक्षी कार्यकर्ताओं पर आंसू गैस का इस्तेमाल
हिंसा को लेकर आई खबरों के अनुसार, ककरैल क्षेत्र में तब भड़की जब बीएनपी कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर प्रतिद्वंद्वी पार्टी के सदस्यों को ले जा रही एक बस पर हमला किया। जैसे ही पुलिस ने सरकार विरोधी नारे लगा रहे विपक्षी दल के कार्यकर्ताओं पर आंसू गैस छोड़ी, भीड़ तितर-बितर हो गई।
स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव की मांग
बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के नेतृत्व में मुख्य विपक्षी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) ने अंतरिम सरकार के तहत स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव की मांग की। चुनाव की अनुमति देने के लिए प्रधानमंत्री हसीना के इस्तीफे की मांग भी हो रही है। इस्तीफे पर जोर देने के लिए ढाका में बीएनपी ने भव्य रैली का आयोजन किया।