स्वास्थ्य मंत्रालय ने की पुष्टि, आंध्र सहित 4 राज्यों में सफल रहा कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन

देश के चार राज्यों- आंध्र प्रदेश, असम, पंजाब और गुजरात में कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन सफल रहा। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने आज इसकी पुष्टि कर दी है। बता दें कि इन चारों ही राज्यों में कोरोना वायरस वैक्सीनेशन का ड्राइ रन 28 और 29 दिसंबर को किया गया था। जिसमें राज्य कर्मियों के साथ ही वॉलंटीयर्स का भी इस्तेमाल किया गया। माना जा रहा है कि कोरोना वैक्सीन को कुछ दिनों के भीतर ही इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मिल सकती है। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने स्पष्ट किया है कि कोरोना वायरस का कहर अभी थमा भी नहीं है। साथ ही कोरोना के नये स्ट्रेन को लेकर लोगों को सावधानी बरतनी जरूरी है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात की तस्दीक की गई कि कोरोना वैक्सीन वायरस के नए स्ट्रेन को प्रभावी तरीके से खत्म कर सकता है। बता दें कि भारत में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन की पुष्टि की जा चुकी है। देश में कुल 6 लोगों में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन मिला है। ये सभी ब्रिटेन की यात्रा करके स्वदेश लौटे थे। सरकार सख्ती से जिन लोगों में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन मिला है उन्हें आइसोलेट कर रही है, साथ ही उनके संपर्क में आए लोगों की जांच कराई जा रही है। 

आंध्र प्रदेश में कैसे हुआ ड्राई रन?

आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस वैक्सीन के ड्राइ रन के दौरान राज्य सरकार की मशीनरी जुटी रही। ड्राइ रन के दौरान राज्य में पांच केंद्र बनाए गए थे। ये केंद्र थे 1. GGH विजयवाड़ा 2. पूर्णा हार्ट हॉस्पिटल 3. उप्पालुरु PHC 4.पेनामल्लुरु PHC, 5. प्रकाश नगर eUPHC. वैक्सीन देने के लिए फ्रंट लाइन हेल्थ केयर वर्कर्स को चुना गया था। साथ ही इस दौरान खुद जिला कलेक्टर सुबह सवेरे देख रेख के लिए पहुंच गए थे। ड्राई रन के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से बकायदा दिशानिर्देश जारी किये गए थे। जिसमें सभी स्तर के कर्मियों को क्या करना है, इस बारे में विस्तार से निर्देशित किया गया था। 

पूरी प्रक्रिया खत्म होने के बाद जिलाधिकारी ने अपने अनुभव मीडिया से साझा किये। वैक्सीन के लिए चुने गए लोगों में 95 % ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। पूरी प्रक्रिया को सिरे से अंजाम दिया गया। जिसके तहत सेशन क्रियेट करना, लाभुक अलॉट करना, टाइम स्लॉट निश्चित करना, लाभुक को SMS भेजना आदि शामिल थे। इस पूरी प्रक्रिया को सफलता और सुगमता से अंजाम दिया गया। ड्राई रन में शामिल कर्मियों से पूरी प्रक्रिया खत्म होने के बाद राय ली गई। सभी ने इस बारे में सकारात्मक बातें कही। 

कुल मिलाकर कहा जाय तो आंध्र प्रदेश कोरोना वैक्सीन देने के लिए पूरी तरह तैयार है। कोरोना संक्रमण को लेकर राज्य की वाई एस जगन मोहन रेड्डडी की सरकार की नीतियों की देशभर में प्रशंसा हुई। आंध्र प्रदेश में बड़े पैमाने पर कोरोना टेस्टिंग की व्यवस्था की गई थी। जिसका नतीजा ये रहा कि आज राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या में काफी गिरावट आई है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here