शाहजहांपुर: बर्थडे पार्टी में मजा नहीं आया तो दोस्तों ने एक-दूसरे पर बरसाईं गोलियां, दो गिरफ्तार

शाहजहांपुर के चौक कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रोशनगंज में पुलिस ने मारपीट व फायरिंग के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जन्मदिन की पार्टी के दौरान दोस्तों के बीच मारपीट व फायरिंग की घटना हुई थी। इसी मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है।

इंस्पेक्टर केबी सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने अभिषेक निवासी रोशनगंज व ऋषभ निवासी मोहल्ला विसरात को अलग-अलग स्थानों से दबोचा है। पूछताछ में अभिषेक ने पुलिस को बताया कि 27 अक्तूबर को उसके दोस्त विवेक का जन्मदिन था। 

वह अपने दोस्तों के साथ विवेक की जन्मदिन पार्टी में शामिल हुआ था। पार्टी खत्म होने के बाद अभिषेक, उसका दोस्त ऋषभ व उसका भाई हेमंत गौरव उर्फ साहिल का विवाद हो गया। पार्टी अच्छी नहीं होने की बात को लेकर मारपीट हो गई। 

एक युवक की हथेली में लगी गोली 
पूछताछ में अभिषेक ने बताया कि उसने ऋषभ व हेमंत के ऊपर तमंचे से फायरिंग कर दी थी, जिसमें वह बच गए थे। उसके बाद ऋषभ ने अभिषेक के दोस्त रितेश के ऊपर फायर कर दिया, जो उसकी बायीं हथेली में लगा। 

पुलिस ने अभिषेक और ऋषभ को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है। सीओ सिटी बीएस वीर कुमार ने बताया कि उनके पास तमंचे कहां से आए? इस बिंदु पर जांच चल रही है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here