गोरखपुर: माफिया सुधीर सिंह की 201 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जब्त

गोरखपुर में पूर्व ब्लॉक प्रमुख व जिले के टॉप-10 बदमाशों की सूची में शामिल माफिया सुधीर सिंह की 200 करोड़ 95 लाख रुपये कीमत की जमीन को प्रशासन और पुलिस की टीम ने शनिवार को जब्त कर लिया। सरकारी अभिलेख में सभी जमीनों पर माफिया सुधीर सिंह के अलावा उसके भाई स्व. उदयवीर सिंह का नाम दर्ज है। जमीन के एक हिस्से पर सुधीर ने अपने लोगों को बसा भी दिया है। उस पर भी सरकारी बोर्ड लगा दिया गया है, जिसे जल्द ही प्रशासन खाली कराने की प्रक्रिया शुरू करेगा।

जानकारी के मुताबिक, गीडा पुलिस ने शनिवार को सहजनवां तहसील क्षेत्र के कालेसर और गीडा में स्थित पांच जमीनों को जब्त किया। सीओ रत्नेश्वर सिंह, तहसीलदार राकेश कुमार कन्नौजिया की मौजूदगी में यह कार्रवाई की गई। पुलिस माफिया सुधीर सिंह के गिरोह पर गैंगस्टर की कार्रवाई कर पहले ही तीन बार संपत्ति जब्त कर चुकी है। इसमें गोरखपुर शहर में एल्युमिनियम फैक्ट्री के पास का मकान और बैंक खाते को सीज कर दिया गया था। बाद में पुलिस को उसकी अवैध अन्य संपत्तियों के बारे में जानकारी हुई। पता चला कि उसने दान पत्र पर लोगों को धमका कर जमीन ले ली है।

पुलिस ने ब्योरा जुटाया तो ऐसी 400 करोड़ रुपये कीमत की संपत्ति का पता चला जो सुधीर सिंह और उसके परिवार के नाम पर अभी बची हैं। इसके लिए डीएम से 14 (1) के तहत कार्रवाई की सिफारिश की गई थी। डीएम के आदेश पर एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी, तहसीलदार भानू प्रताप सिंह सहित भारी मात्रा में महिला-पुरुष बल के साथ कार्रवाई की गई। माफिया की जमीन खाता संख्या 56/264, 56/527, 56/610, 267/536, 96/424 को जब्त किया गया है।
 

जमीन जब्त करने के पहले पुलिस ने डुगडुगी पिटवाकर माफिया की करतूत को आसपास के लोगों को भी बताया। बीते दिनों प्रशासन व पुलिस की टीम ने सुधीर सिंह की 100 करोड़ पांच लाख रुपये की संपत्ति को जब्त किया था।

सुधीर पर दर्ज हैं 39 केस

माफिया सुधीर सिंह पर गोरखपुर के अलावा लखनऊ में भी केस दर्ज हैं। उसके खिलाफ कुल 39 केस दर्ज हैं। शाहपुर में डकैती और लूट, कैंट में हत्या, गुलरिहा में डकैती और हत्या की कोशिश, शाहपुर में गैंगस्टर व आर्म्स एक्ट के केस दर्ज हैं। लखनऊ के विकास नगर थाना में भी सुधीर के खिलाफ हत्या की कोशिश और आपराधिक साजिश का केस दर्ज है। माफिया के खिलाफ गोरखपुर के अलावा लखनऊ के विकासनगर थाने में डकैती, हत्या की कोशिश, आपराधिक साजिश, महराजगंज के श्यामदेउरवा में लूट, पुरानी बस्ती में मारपीट व धमकी का केस दर्ज है।

टॉप-10 बदमाश सुधीर पर पहले भी हुई है कार्रवाई

यूपी में बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई के लिए तैयार की गई सूची में सुधीर का नाम शामिल होने के बाद पुलिस ने उसकी संपत्तियों का ब्योरा जुटाया था। इसके पहले 20 दिसंबर 2020 को तत्कालीन जिलाधिकारी के आदेश पर तहसीलदार सदर ने एल्युमिनियम फैक्टरी के पास स्थित सुधीर के मकान को जब्त किया था। कार्रवाई की भनक पहले लग जाने से माफिया ने मकान में रखे कीमती सामान पहले ही हटा लिए थे। इसी क्रम में मकान व अन्य संपत्ति को जब्त किया गया। फिर 31 मई को कार्रवाई की गई। इसके बाद सितंबर 2022 में उसकी संपत्तियों की जानकारी होने पर कार्रवाई की गई थी। इसके बाद फिर 22 अक्तूबर को 100 करोड़ पांच लाख रुपये की संपत्ति को जब्त किया था।एसपी नार्थ मनोज अवस्थी ने कहा कि माफिया सुधीर सिंह की पांच जमीनों को जब्त किया गया है। जिसकी अनुमानित कीमत 200 करोड़ 95 लाख रुपये है। अन्य माफिया की संपत्ति का भी पुलिस ब्योरा जुटा रही है। अगर कहीं अपराध से अर्जित संपत्ति मिली तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here