वृंदावन: बांकेबिहारी मंदिर के समीप तीन तस्कर गिरफ्तार, बरामद हुए करोड़ों की कीमत वाले सांप

मथुरा में वृंदावन के बांकेबिहारी मंदिर क्षेत्र में सांप तस्करों द्वारा दुर्लभ प्रजाति के सांपों को पकड़कर उनके जहर की अवैध बिक्री करने का खुलासा हुआ है। पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी की एनजीओ पीपल फॉर एनिमल्स की शिकायत पर वन विभाग और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चार काले कोबरा और चार अजगर के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। वहीं तस्करों से सांपों का जहर खरीदने वाले की तलाश शुरू कर दी है। इस मामले में एनजीओ ने चार लोगों के खिलाफ वन्यजीव अधिनियम और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

जीवों के लिए काम कर रही मेनका गांधी की संस्था पीपुल फ़ॉर एनिमल (पीएफए) में एनीमल वेलफेयर ऑफिसर गौरव गुप्ता निवासी नई दिल्ली को सूचना मिल रही थी कि वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर के पास कुछ वन्य जीव तस्कर कोबरा सांपों को पकड़कर उनका जहर निकालकर अवैध तरीके से बेचते हैं और दुर्लभ प्रजाति के अजगर को भी करोड़ों रुपए में बेच रहे हैं। इस पर एनजीओ की टीम वृंदावन में बांकेबिहारी मंदिर के समीप पहुंची।

टीम ने बातचीत के दौरान तीन सांप तस्कर उनके पास आए और बोले कि उनके पास चार अजगर और चार कोबरा सांप हैं जिन्हें बेचने को तैयार हैं। एनजीओ की टीम ने मौके से पुलिस और वन विभाग को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम ने तीन सांप तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। वन विभाग ने उनके कब्जे से चार अजगर और चार कोबरा सांप बरामद किए। पुलिस पूछताछ में तीन तस्करों में से एक ने खुलासा किया कि वह सांप का जहर गाजियाबाद निवासी निखिल सिसौंदिया नाम के व्यक्ति को बेचते हैं। 

इस मामले में एनजीओ के अधिकारी गौरव गुप्ता की तहरीर पर पुलिस ने तीन तस्कर सतपाल, श्यामनाथ और पप्पूनाथ निवासीगण गांव बसई, शेरगढ़ मथुरा और जहर खरीदने वाले निखिल सिसौंदिया के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धारा 9,39,50,51 और 11 ( 1 ) में मुकदमा दर्ज कराया है। कोतवाली प्रभारी विजय कुमार सिंह ने बताया कि बांकेबिहारी मंदिर क्षेत्र से तीन सांप तस्कर चार अजगर और चार कोबरा सांप के साथ गिरफ्तार किए हैं। इनके विरुद्ध पीएफए संस्था की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले में चौथे व्यक्ति की तलाश शुरू की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here