दिल्ली मेट्रो के अंदर कभी डांस तो कभी मारपीट के वीडियो वायरल होते रहते हैं। मेट्रो में अश्लील हरकत करने के कई मामले भी सामने आ चुके हैं। अब मेट्रो के अंदर का एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है। वीडियो में एक शख्स चलती ट्रेन में पेशाब करता हुआ नजर आ रहा है। यह वीडियो कब का है, इस बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि पीले रंग की शर्ट और जींस पैंट पहना शख्स चलती ट्रेन में पेशाब कर रहा है। जब कुछ लोगों ने उसे रोकते हुए पूछा कि, ‘क्या मजबूरी है, स्टेशन पर उतरकर पेशाब करो।’ तो इस बात का जवाब देते हुए उस शख्स ने कहा कि मजबूरी है, यह लास्ट ट्रेन है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो देखने के बाद लोग अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। कोई इस शख्स पर कार्रवाई की मांग कर रहा है तो कई इसे उसकी मजबूरी बता रहा है।
कपल का घिनौना वीडियो हुआ था वायरल
दिल्ली मेट्रो में एक कपल का वीडियो वायरल हुआ था। इसमें कपल एक-दूसरे के मुंह में कुल्ला करते हुए दिखा। वीडियो में दिखाई देता है कि युवक वह एक एनर्जी ड्रिंक को अपनी पार्टनर को पिलाता है। लड़की उस ड्रिंक को मुंह में भरकर उसकी धार बनाकर उसे लड़के के मुंह में डाल देती है। ये यही नहीं रुकते हैं। बल्कि लड़का भी फिर ऐसे ही करता है।