बिजनौर में धामपुर स्योहारा मार्ग पर सड़क हादसे में बाइक सवार मां और बेटे की मौत हो गई। वहीं, हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
बृहस्पतिवार को कांठ के मोहल्ला पृथ्वीगंज निवासी नईमा पत्नी नवाब (40) अपने पुत्र अलकैफ (20) के साथ बाइक पर सवार होकर धामपुर की ओर आ रहे थे। जहां ग्राम हैजरी के निकट उनकी बाइक एक रिक्शा की चपेट में आ गई।घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस घायलों को अस्पताल लेकर पहुंची, जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। वहीं, रिक्शा चालक हरकिशन को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मृतक के परिजन मोहम्मद इलियास ने बताया कि नईमा अपने पुत्र के साथ नहटौर के पास एक गांव में कपड़ा बेचने के लिए आ रहे थे। जहां धामपुर के निकट ही हादसा हो गया। हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।