मुजफ्फरपुर में स्मार्ट सिटी के तहत शहर में नाला और रोड का काम जोरों पर चल रहा है। नाला और रोड के काम को लेकर कांग्रेस विधायक के घर के पास सड़क निर्माण को लेकर जेई ने सड़क कटवा दिया। सड़क कटा देख विधायक जी का PA रामनारायण पटेल भड़क उठा। नगर निगम के जेई अमरेंद्र कुमार को फोन लगाकर लगभग 3 मिनट तक जेई को मां-बहन सहित 71 गालियां सुना दी। यही नहीं उसने जेई को जान से मारने और जिंदा जला देने की धमकी भी दी। फोन पर मिले धमकी से भयभीत होकर जेई सत्यनारायण इस मामले की शिकायत नगर थाना के पुलिस से की है। आवेदन मिलने के बाद पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। सत्यनारायण पटेल मुजफ्फरपुर नगर से कांग्रेस विधायक विजेंद्र चौधरी का पीए है।
थाना में दिया आवेदन
थाना में दिए गये आवेदन के अनुसार मुजफ्फरपुर में स्मार्ट सिटी के तहत शहर में नाला और रोड का काम जोरों पर चल रहा है। शहर के विभिन्न मुख्य चौक चौराहों समेत शहरी इलाकों में करीब करीब सभी सड़कों का काम भी एकसाथ कराया जा रहा है, जिसको लेकर कई जगहों पर आवागमन बाधित है। कांग्रेस विधायक के घर के पास नाला निर्माण को लेकर सड़क काटा गया था। इस कार्य को देख रेख करने के लिए विभाग के द्वारा नगर निगम के जेई अमरेंद्र कुमार को अधिकृत किया गया है। विधायक के घर के सामने निकलने वाली सड़क को काटने के बाद इंजीनियर अमरेंद्र को कांग्रेस विधायक के पीए ने जमकर गाली गलौज किया।
मामला दबाने के लिए मिल रही है धमकी
गाली गलौज का ऑडिया सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब मामला धीरे-धीरे तूल पकड़ता जा रहा है। पीड़ित इंजीनियर पर दबाव बनाकर कांग्रेस विधायक के माध्यम से मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है। हालांकि पीड़ित इंजीनियर ने आरोप लगाते हुए कहा है कि जो आदमी इस तरह से फोन पर ऐसी धमकी दे सकता है, गाली दे सकता है वह पता नहीं सामने से कुछ कर दे या फिर करवा भी सकता है।