रोहिणी में डीटीसी बस ने कई वाहनों में टक्कर मार दी है। जिसकी चपेट में आने से एक की मौत हो चुकी है और दो घायल बताए जा रहे हैं। वहीं एक दर्जन से अधिक दुपहिया वाहन और कार क्षतिग्रस्त हो गए। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
दिल्ली पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली के रोहिणी इलाके में डीटीसी बस की चपेट में आने से एक शख्स की मौत हो गई। हादसे में घायल एक अन्य व्यक्ति का इलाज चल रहा है। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि डीटीसी बस के चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया और एक कार और कुछ दोपहिया वाहनों को टक्कर मार दी। बस ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है। मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।