इलाहाबाद विवि: चीफ प्रॉक्टर की गिरफ्तारी पर अड़े छात्र, विरोध प्रदर्शन जारी

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में चीफ प्रॉक्टर द्वारा छात्र विवेक पर लाठीचार्ज करने वाले प्रॉक्टर राकेश सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शनिवार को भी छात्रों का धरना प्रदर्शन जारी रहा। छात्रों ने विश्वविद्यालय के यूनियन गेट के सामने विरोध प्रदर्शन करते हुए लाठीचार्ज करने वाले चीफ प्रॉक्टर पर कार्रवाई की मांग की। छात्रों का कहना है कि जिला प्रशासन द्वारा कार्रवाई न करना बेहद निंदनीय है। परिसर में प्रवेश करने पर छात्रों पर जिला प्रशासन मुकदमे दर्ज कर रहा है, जबकि लाठी बरसाने वाले चीफ प्रॉक्टर को संरक्षण दिया जा रहा है। 

कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा छात्रों पर निलंबन, निष्कासन, कैंपस में प्रवेश प्रतिबंधित करना आदि अलोकतांत्रिक और अभिव्यक्ति की आजादी का हनन है। शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करने के संविधान से प्राप्त अधिकारों के खिलाफ है। निलंबित शोध छात्र मनीष कुमार ने कहा कि जब तक के चीफ प्राक्टर राकेश सिंह की गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक यह धरना प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा।

राजनीति विज्ञान के परास्नातक के छात्र सुधीर ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन एवं जिला प्रशासन एक साथ मिलकर छात्रों का दमन कर रही है। छात्रों का यह दमन बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विरोध प्रदर्शन के दौरान छात्र सुयश ने कहा कि छात्रों द्वारा कैंपस में मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा दंडात्मक कार्रवाई की जा रही है। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई बेहद शर्मनाक एवं विश्वविद्यालय की गरिमा के खिलाफ है। इस मौके पर अविनाश, हरेंद्र, नवनीत, आशु, विवेक, अमन, गौरव, अनुराग आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here