सहारनपुर: विधायक लापता, खोजने वाले को दिया जाएगा ईनाम, ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर लगाया प्रवेश वर्जित का बैनर

सहारनपुर के नागल क्षेत्र के गांव नासिरपुर डिगोली के ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक देवेंद्र निम का गांव में प्रवेश वर्जित संबंधी बैनर लगाते हुए उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों ने विधायक पर विकास कार्यों में अनदेखी का आरोप लगाया है। सूचना पर गांव पहुंची थाना पुलिस ने किसी तरह समझा-बुझाकर ग्रामीणों को शांत किया।

ग्रामीण विजय त्यागी, जयप्रकाश शर्मा, सतीश, आशीष कुमार, संजय उर्फ बूटा, मनोज त्यागी, गौरव, नरेंद्र शर्मा, राहुल त्यागी आदि सुबह करीब 11 गांव के मेन रास्ते पर इकट्ठा हुए। उन्होंने अपने हाथों में एक बैनर ले रखा था। इस पर लिखा था कि विधायक लापता ढूंढने वाले को उचित इनाम दिया जाएगा।

ग्रामीणों का कहना है कि विधायक विकास कार्यों में अनदेखी कर रहे हैं। ग्रामीणों को मिलने का समय भी नहीं दे रहे। ग्रामीणों ने बैनर को लगा दिया था, लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को शांत किया और बैनर उतरवाया। थाना प्रभारी कुसुम भाटी ने बताया कि कुछ ग्रामीण विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे, जिन्हें समझाकर मामला शांत करा दिया गया है।

कुछ लोग सरकार की छवि खराब करना चाहते हैं। नसीरपुर डिगोली की टूटी पड़ी सड़क गन्ना समिति से बननी है। गन्ना समिति के साथ-साथ मैंने अपनी तरफ से भी सड़क निर्माण का प्रस्ताव शासन को भेजा है। निर्माण कार्यों में कोई कोताही नहीं बरती जा रही है। जल्दी ही बजट पास कराकर निर्माण कार्य करा दिया जाएगा। – देवेंद्र निम, विधायक रामपुर मनिहारन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here