अमरगढ़ का आप विधायक जसवंत सिंह गज्जनमाजरा हिरासत में

प्रवर्तन निदेशालय ने अमरगढ़ के आप विधायक जसवंत सिंह गज्जनमाजरा को उनके विधानसभा क्षेत्र से हिरासत में लिया है। वह अपने निर्वाचन क्षेत्र में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे थे और ईडी ने उन्हें चल रही बैठक से हिरासत में ले लिया। पूरा मामला मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है। 

वहीं आम आदमी पार्टी ने इस पूरे मामले में कड़ी प्रतिक्रिया दी। आम आदमी पार्टी ने कहा कि बीजेपी बदले की राजनीति कर रही है और आप नेताओं को डराने-धमकाने की कोशिश कर रही है।

इसलिए चर्चा में आए थे गज्जनमाजरा
आप विधायक जसवंत सिंह उस समय चर्चा में आए थे, जब उन्होंने कहा था कि वे विधायक के रूप में मिलने वाली तनख्वाह का सिर्फ एक रुपया लेंगे। इस संबंध में उन्होंने एक शपथ पत्र भी दिया था।

सीबीआई की पड़ी थी रेड
पिछले साल मई में सीबीआई ने 40 करोड़ रुपये से अधिक के बैंक धोखाधड़ी मामले में गज्जनमाजरा के मालेरकोटला स्थित पैतृक घर सहित तीन स्थानों पर छापे मारे थे। यह कार्रवाई बैंक आफ बड़ौदा की शिकायत पर हुई थी। 

सीबीआई ने छापों के दौरान 94 खाली चेक जब्त किए गए थे। अधिकारियों ने 16.57 लाख रुपये की नकदी भी जब्त की थी। इसके आवा 88 विदेशी मुद्रा के नोट, कुछ संपत्तियों के कागज, कई बैंक खाते और अन्य दस्तावेज भी जब्त किया गया था। सीबीआई ने आप विधायक के खिलाफ बैंक ऑफ इंडिया की लुधियाना शाखा की शिकायत पर मलेरकोटला के गौंसपुरा स्थित तारा कॉरपोरेशन लिमिटेड व अन्य पर मामला दर्ज कर लिया था। 

सीबीआई के मुताबिक अमरगढ़ से आप विधायक सिंह इस कंपनी में निदेशक और गारंटर था। उसके भाई बलवंत सिंह और कुलवंत व भतीजा तेजिंदर सभी कंपनी के निदेशक और गारंटर हैं। सभी के खिलाफ मामला भी दर्ज है। एफआईआर में तारा हेल्थ फूड्स लिमिटेड नाम की एक अन्य कंपनी का भी नाम है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here