राजस्थान के नागौर जिले के परबतसर में मंगलवार को बड़ा हादसा टल गया है। नागौर में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद गृह मंत्री अमित शाह परबतसर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने एक रोड शो में हिस्सा लिया। शाह जिस रथ पर सवार थे वह परबतसर में प्रवेश करते समय सड़क के ऊपर से गुजर हे बिजली के तार को छू गया। रथ के तार से छूते ही तेज चिंगारी उठने लगी। हादसे के बाद गृह मंत्री का रोड शो रद्द कर दिया गया। सुरक्षाकर्मियों ने शाह को गाड़ी में बैठाया और उन्हें लेकर रवाना हो गए।
राजस्थान के कुचामन में चुनावी रैली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा उठाए गए कन्हैयालाल टेलर के मामले पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया आई है। कांग्रेस प्रवक्ता आरसी चौधरी ने कहा कि कन्हैयालाल टेलर की हत्या भाजपा के लिए सिर्फ राजनैतिक और धुरवीकरण का मुद्दा है। उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार हत्यारों को आज तक फांसी की सजा क्यों नहीं दिला पाई है।