सिराथू रेलवे स्टेशन पर उतरे एक दर्जन से अधिक महिला पुरुष दर्शनार्थियों को स्थानीय दबंग युवकों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। बुधवार की सुबह हुई इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दर्शनार्थी पुरुष दबंगों से जाति की दुहाई देकर मारपीट न करने की गुहार लगा रहे हैं। वीडियो में पुलिसकर्मी मूकदर्शक बने दिखाई पड़ते हैं। वीडियो सामने आने के बाद स्थानीय थाना पुलिस प्रकरण में जांच की बात कह रही है।
बनारस के सारनाथ इलाके के रहने वाले सुजीत कुमार मौर्या अपने परिवार सहित कौशांबी के कड़ा धाम स्थित शक्तिपीठ मां शीतला के दर्शन पूजन करने सिराथू स्टेशन चौरी चौरा एक्सप्रेस से सुबह 11 बजे पहुंचे। स्टेशन पर ट्रेन में सीट पर बैठने को लेकर कुछ युवकों से महिलाओ का विवाद हो गया था। गाली गलौच नोक झोंक के बीच ट्रेन सिराथू स्टेशन पर रुकी। ट्रेन के रुकते ही सुजीत मौर्य परिवार सहित उतरे।
डिप्टी सीएम नाम लेकर दबंगों ने पीटा
आरोप है ट्रेन से उतरने पर विवाद करने वाले युवकों ने उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य के भतीजे रवि मौर्य का नाम लेकर महिलाओ को दौड़ा कर मारना पीटना शुरू कर दिया। करीब 15 मिनट तक स्टेशन पर उन्हें घेर पर मारपीट की गई। मारने वाले युवक खुद को रवि मौर्य के आदमी बता रहे थे। नाम में मौर्या शब्द सुनकर सुजीत ने खुद के भी मौर्या होने का हवाला देकर मारपीट ना करने की गुहार लगाई, लेकिन दबंगों ने एक नहीं सुनी और मारपीट और बदतमीजी करते रहे।
घटना का वीडियो सोशलमीडिया पर वायरल
पीड़ित सुजीत मौर्या ने बताया, वह सारनाथ के रहने वाले हैं। कड़ाधाम दर्शन पूजन के लिए आए थे। उनके साथ डिप्टी सीएम केशव मौर्य के भतीजे रवि मौर्य का नाम लेकर युवकों ने उनके और उनके घर की महिलाओ संग मारपीट की है। पुलिस के लोग केवल तमाशबीन बने रहे। सिराथू स्टेशन पर हुई मारपीट का वीडियो किसी ने मोबाइल से तैयार कर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया है। वायरल वीडियो मे कुछ युवक स्टेशन पर ट्रेन से उतरी महिलाओं को घेर कर मारपीट हाथापाई करते दिखाई पड़ रहे हैं। थाना प्रभारी सीबी मौर्य ने बताया कि प्रकरण का वीडियो सोशल मीडिया के जरिए संज्ञान मे आया है। जांच के पश्चात पीड़ित पक्ष से तहरीर मिलने पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।